देहरादून में पुलिस अफसर की पत्नी की हत्या, बेटे ने लोहे की रॉड से पीट कर किया मां का मर्डर
Dehradun Son Murder Mother: हैरानी की बात है कि सीओ के बेटे ने ही अपनी मां को लोहे की रॉड से पीट कर मार डाला।
Nov 18 2023 4:27PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
देहरादून के डालनवाला थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां यूपी पुलिस के सीओ की पत्नी की हत्या हो गई।
Son Murder Mother in Dehradun Dalanwala
हैरानी की बात है कि सीओ के बेटे ने ही अपनी मां को लोहे की रॉड से पीट कर मार डाला। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस हादसे के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। ये घटना डालनवाला के बलबीर रोड स्थित जजेज कॉलोनी की भागीरथी एनक्लेव में हुई। इसके बाद से हर कोई अंचभित है। यहां पर यूपी पुलिस के सीओ मलखान सिंह का मकान है। मलखान सिंह इस वक्त मुरादाबाद में तैनात हैं। आगे पढ़िए
मलखान सिंह ने अपनी पत्नी बबीता को फोन किया तो फोन नहीं उठा। इसके बाद उन्होंने पड़ोसियों को फोन किया लेकिन पड़ोसी भी घर पर कुछ नहीं देख पाए। इसके बाद मलखान सिंह खुद घर पर आ गए। इसके बाद उन्होंने दरवाजा खुलवाया तो उनके बेटे आदित्य ने दरवाजा खोला। मलखान सिंह घर के अंदर घुसे तो सन्न रह गए। घर के बेडरूम में पत्नी बबीता की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। आदित्य की भी हाथ की नस कटी हुई थी। शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि बेटे ने ही मां की हत्या की है। पुलिस ने आदित्य को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।