image: Scooty caught fire in Tehri Garhwal

उत्तराखंड में सड़क पर चलती स्कूटी में अचानक लगी आग, जिंदा जली युवती

मामला उत्तरकाशी हाईवे का बताया जा रहा है, जहां एक स्कूटी में अचानक आग लग गई। वहीं स्कूटी के पास में एक लाश भी मिली है।
Nov 21 2023 12:06PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां एक स्कूटी में अचानक आग लग गई।

Scooty caught fire in Tehri Garhwal

स्कूटी के पास ही एक लाश भी मिली है। लाश किसकी है, ये अभी तक पता नहीं चल सका है। उधर घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जली हुई स्कूटी को साफ देखा जा सकता है। मामला टिहरी गढ़वाल के उत्तरकाशी हाईवे का बताया जा रहा है, जहां एक चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई।इस दौरान हादसे में जिंदा जलकर युवती की मौत हो गई। मृतक युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है। थत्यूड़ थानाध्यक्ष शांति प्रसाद चमोली ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है। दानगल्ला के पास एक स्कूटी में आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस और 108 सेवा की टीम मौके पर पहुंची। आगे पढ़िए

लेकिन तब तक युवती की जलकर मौत हो चुकी थी। वहीं कुछ का कहना है कि घटना खुदकुशी से जुड़ी हो सकती है। ये अभी जांच का विषय है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है। स्कूटी के पास मिली लाश का रहस्य क्या है, इस पर से अभी पर्दा उठना बाकी है। घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। फिलहाल इस संबंध में पुलिस की ओर से किसी तरह का अपडेट नहीं मिला है। राज्य समीक्षा टीम खबर पर बनी हुई है। पूरी जानकारी मिलते ही खबर अपडेट कर दी जाएगी। तब तक अन्य समाचार पढ़ने के लिए राज्य समीक्षा के साथ जुड़े रहें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home