स्मार्टफोन चोरी हो जाए, तो इस ट्रिक से सुरक्षित रखें अपना डेटा
Jun 30 2017 2:10PM, Writer:मीत
कई बार ऐसा होता है कि आपसे आपका स्मार्टफोन खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है। ऐसे में आपके लिए बड़ी मुश्किल हो जाती है। ऐसे में बड़ा सवाल ये होता है कि आखिर अपने फोन के डेटा को कैसे सेफ रखा जाए। ऐसे में हम आपके लिए कुछ आसान से तरीके लेकर आए हैं। इसकी बदौलत आप अपना डेटा सेफ रख सकते हैं। इतना जरूर समझ लीजिए कि आपने नया फोन लिया और उसे गूगल अकाउंट से सेट कर दिया है तो आप खतरे में भी पड़ सकते हैं। फोन एक ऐसा डिवाइस है जिसमें आपके बारे में सबसे ज्यादा डिजिटल इन्फॉर्मेशन होती है। इस बीच अगर फोन गलत हाथों में पड़ गया तो आपके डेटा का गलत तरीके से इस्तेमाल भी हो सकता है। इसलिए सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि अपने फोन में स्क्रीन लॉक जरूर करें। इसके लिए अब डिजिटल पैटर्न भी सामने आ गया है, जिसका लोग बखूबी इस्तेमाल भी कर रहे हैं। इसके लिए आपको अपने फोन की सिक्योरिटी में जाना होगा।
वहां आपको सिक्योरिटी का ऑप्शन दिखेगा। यहां से स्क्रीन लॉक कर सकते हैं। इस तरह से आप अपने फोन को सेफ रख सकते हैं। इसके साथ ही अपने डिजिटल डेटा को सेफ रखने के लिए ऐंड्रॉयड के इनक्रिप्ट फीचर का इस्तेमाल जरूर कीजिए। अपने फोन की सेटिंग्स में जाइए और वहां सिक्योरिटी का ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद प्राइवेसी के ऑप्शन में जाइए। यहां आप अपने डिवाइस को अपने अकाउंट को सिंक कर दीजिए। इस तरह से ऐप्स, म्यूजिक, तस्वीरें और बाकी डेटा भी बच जाएगा। इस तरह से आपको डबल सिक्योरिटी मिल जाती है। अगर आपने अपने फोन में ऐंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर ऐक्टिवेट नहीं किया तो कर लीजिए। ये ऑप्शन भी आपको सेटिंग्स में मिलेगा। सेटिंग्स में सिक्योरिटी के ऑप्शन पर जाएं। यहां आपको ऐंड्रॉयड डिवाइस मनैजर ऐक्टिवेट करने का ऑप्शन मिल जाएगा। इसके बाद android.com पर devicemanager में जाएं और अपना गूगल अकाउंट साइन इन करें। इसके बाद क्या करना है ये भी जानिए।
Devicemanager में अकाउंट साइन इन करने के बाद चेक भी करें कि क्या ये फीचर सही तरह से काम कर रहा है या नहीं। इस तरह से आप अपने स्मार्टफोन की लोकेशन का भी पता कर सकते हैं। खास बात ये है कि इस तरीके आपका फोन गुम हो जाने के बाद भी आप अपना पासवर्ड बदल सकते हैं। इसके साथ ही आप अपना सारा डेटा भी मिटा सकते हैं। इसके बाद भी अगर सिक्योरिटी को लेकर आपके दिमाग में शक है तो गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और Cerberus anti-theft ऐप्लीकेशन को डाउनलोड करें। हां इसके लिए आपको इसके लिए सालाना 500 रुपये देने पड़ेंगे। लेकिन ये ऐप गजब की है। इसकी मदद से कोई भी आपकी मर्जी के बिना आपका डेटा चुरा नहीं सकता। ये ऐप आपके डिवाइस की लोकेशन को आपके ऑल्टरनेट नंबर पर मैसेज करती है। इससे आपको अपनी लोकेशन का पता चल जाता है। कुल मिलाकर आपके लिए ये बेहतरीन टेक्नोलॉजी कि टिप्स हैं, जिससे आप अपना फोन बचा सकते हैं।