image: Uttarakhand Ramnagar Employment Fair All Details

उत्तराखंड में 29 नवंबर को लगेगा रोजगार मेला, हाईस्कूल पास युवा भी करें अप्लाई

Ramnagar Employment Fair रोजगार मेले का आयोजन 29 नवंबर को होगा। इसमें 8 कंपनियां युवाओं का चयन करेंगी।
Nov 27 2023 6:56PM, Writer:कोमल नेगी

नैनीताल जिले के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। यहां नगर सेवायोजन कार्यालय रामनगर में रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है।

Uttarakhand Ramnagar Employment Fair

जिसमें बेरोजगार युवाओं को सीधे इंटरव्यू के जरिए नौकरी मिलेगी। रोजगार मेले का आयोजन 29 नवंबर को होगा। इस रोजगार मेले में 8 कंपनियां युवाओं का चयन करेंगी। नगर सेवायोजन अधिकारी शरद बोरा ने बताया कि रामनगर में सेवायोजन कार्यालय नवीन कृषि समिति में रोजगार मेला लगेगा। इसमें 8 कंपनियां हिस्सा लेंगी। जो भी युवा हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक या आईटीआई कर चुके हैं, उन्हें रोजगार मेले में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। रोजगार मेले के जरिए सुरक्षा गार्ड, एलआईसी एडवाइजर, सेल्स एंड मार्केटिंग, कुक, वेटर और फील्ड स्टाफ के पदों के लिए युवाओं की भर्ती की जाएगी। जो भी युवा रोजगार मेले में हिस्सा लेना चाहते हैं, वह तय डेट पर शैक्षिक प्रमाणपत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र और 4 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ ही बायोडाटा लेकर मेले में पहुंचे। बेरोजगार युवाओं के लिए यह जॉब पाने का सुनहरा मौका है, इस मौके को हाथ से जाने न दें। रोजगार से जुड़ी अन्य खबरों के लिए राज्य समीक्षा के साथ बनें रहें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home