image: Bajaj pulsar ns 160 launched

पहाड़ों के लिए नए अवतार में बजाज पल्सर, जबरदस्त लुक के साथ ऐसे हैं फीचर्स

Jun 30 2017 6:38PM, Writer:जलीश

बजाज पल्सर के बारे में आपने तो सुना ही होगा। ये वो ही बाइक है, जिसने पूरे भारत में धूम मचा दी थी। अब ये बाइक एक बार फिर से नए अवतार में आपके सामने आ गई है। जी हैं भारत में इस बाइक को आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है। इस बाइक के लिए कहा जा रहा है कि भारतीय सड़कों के लिहाज से ये सबसे ज्यादा फिट है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि पहाड़ों के लिए ये बाइक हर तरीके से सुपरहिट है। पहाड़ की सड़कों पर आप इस बाइक में अलग ही एक्सपीरियंस लेंगे। इसका इंजन और टायर्स पहाड़ पर सफर के मुफीद है। तो चलिए बिना देर किए हुए आपको इस बाइक की खूबियों के बारे में बता देते हैं। सबसे पहले इस बाइक की कीमत के बारे में आपको बता देते हैं। बताया जा रहा है कि भारत में इस बाइक की कीमत 80,648 रुपये है। नई वाली पल्सर का मुकाबला भारत के बाजार में यांमाहा FZ FI, होंडा Hornet 160R और सुजूकी Gixxer से होगा। इस बाइक को नाम दिया गया है पल्सर एनएस 160।

इस बाइक को Pulsar AS 150 के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इस बाइक का स्टाइल NS 200 मॉडल से कॉपी किया गया है। भारत की सड़कों के लिहाज से इसे तैयार किया गया है। पावरफुल इंजन, जबरदस्त लुक और शानदार माइलेज के साथ ये बािक बेहतरीन लग रही है। इसके साथ ही लॉन्च होते ही इस बाइक के लिए जबरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है। आइए आपको इस बाइक की बाकी खूबियों के बारे में भी बता देते हैं। इसके साथ ही इस बाइक में 150 सीसी का एयर कूल्ड इंजन फिट किया गया है। ये इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। ये सिंगल सिलेंडर इंजन है। ये इंजन 17PS की ताकत जनरेट करता है। इसके साथ ही ये इंजन 13 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। Bajaj Pulsar NS 160 बाइक को नाइट्रॉक्स मोनोशॉक से लैस किया गया है। इसके साथ ही इस बाइक में 37 एमएम टेलिस्कोपिक अप फ्रंट फॉर्क्स भी फिट किए गए हैं।

इस बाइक के फ्रंट टायर का साइज 80/100 है। इसके अलावा इस बाइक के रियर टायर का साइज़ 110/80 है। इसके साथ ही इस बाइक में 240mm के फ्रंट डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 130mm के रियर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। कुल मिलाकर कहें तो नए अवतार में बजाज पल्सर और भी ज्यादा ताकतवर बाइक साबित होगी। इस बाइक को युवाओं को लुभाने के लिए बनाया गया है। राइडिंग रूटीन में हाई परफॉर्मेंस और स्टाइल को देखते हुए इसे डिजाइन किया गया है। बाइक एस्पर्ट्स एरिक वास का कहना है कि आज 70 फीसदी स्पोर्ट्स बाइकिंग सेगमेंट में 150 से 160सीसी इंजन पावर वाली मोटरसाइकल्स हैं। बजाज पल्सर एनएस 160 तेजी से बढ़ते इस सेगमेंट के कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, जो तकनीक और परफॉर्मेंस से समझौता नहीं करना चाहते हैं। इसके साथ ही पहाड़ों का सफर करने वालों के लिए तो ये बाइक किसी तोहफे से कम नहीं है।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home