Uttarakhand Investors Summit: 10000 करोड़ का निवेश करेंगे बाबा रामदेव, 10 हजार लोगों को देंगे रोजगार
Uttarakhand Investors Summit पतंजलि 10 हजार करोड़ का निवेश करेगा और 10 हजार लोगों को रोजगार देगा।
Dec 8 2023 3:55PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड इन्वेस्टर समिट का आज पहला दिन है। निवेशक उत्तराखंड में निवेश करने के लिए उत्साहित नजर आए। खबर है कि रसना ग्रुप सम्मलेन के बाद उत्तराखंड में बड़ा निवेश कर सकता है।
Uttarakhand Investors Summit Latest Update
उद्योगपति पिरुज खंबाटा ने कहा कि उत्तराखंड में निवेश के कई आयाम है। उन्होंने बताया कि गुलाब के फूलों में निवेश करने की योजना है। उधर बाबा रामदेव ने कहा कि हमने अब तक उत्तराखंड में बड़ा निवेश किया है। पतंजलि 10 हजार करोड़ का निवेश करेगा और 10 हजार लोगों को रोजगार देगा। मैं सभी कॉरपोरेट हाउस से आह्वान करता हूं कि अपना एक कॉरपोरेट हाउस उत्तराखंड में भी बना लो, आपकी उम्र बढ़ जाएगी। बाबा रामदेव ने कहा कि हेल्थ से लेकर एजुकेशन तक यहां अपार संभावनाएं हैं। मैं सभी कंपनियों से आह्वान करुंगा कि अपने सीएसआर से यहां स्कूल बनाएं। उन्होंने देहरादून के एयरपोर्ट को 24 घंटे के लिए खोले जाने की मांग की। कहा कि इससे उद्योगपतियों को और आसानी होगी।