image: BSNL launch best data plan

BSNL ग्राहकों के लिए शानदार खबर, 5 रुपये का 1 जीबी डाटा हर दिन

Jul 2 2017 12:27PM, Writer:कपिल

रिलायंस जियो टलिकॉम की दुनिया में लगातार नए नए झंडे गाड़ रहा है। अपनी फ्री कॉलिंग और फ्री डेटा के दम पर इस कंपनी ने अब तक 11 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स को अपने साथ जोड़ दिया है। ऐसे में ये कंपनी बाकी टेलिकॉम कंपनियों के लिए एक चुनौती बन गई है। लेकिन इस बीच जियो को मात देने के लिए बीएसएनएल ने हुंकार भरी है। इस कंरनी ने BSNL सिक्सर नाम से एक प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान के लिए कहा जा रहा है कि ये एक बेहतरीन डेटा प्लान है। इसके तहत BSNL अपने प्रीपेड मोबाइल कस्टमर्स को 666 रुपये में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग दे रही है। इसके साथ ही हर दिन 2GB इंटरनेट डेटा दिया जा रहा है। जाहिर है कि इस प्लान से जियो को झटका लग सकता है। देखा जा रहा है कि तमाम कंपनियां जियो को मात देने के लिए प्लानिंग कर रही हैं। ऐसे में BSNL भी इस मामले में पीछे नहीं रहना चाहती। इसलिए इस प्लान को लेकर आई है।

कंपनी का कहना है कि ये वाला नया प्लान ऐसे कस्टमर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है जिन्हें ज्यादा कॉलिंग और डेटा सर्विस की जरूरत होती है। अब आपको बताते हैं कि इस प्लान की और खास बातें क्या हैं। बताया जा रहा है कि ये प्लान 60 दिनों तक के लिए वैलिड होगा। अगर आप हिसाब लगाएं तो 1 जीबी डाटा की कीमत साढ़े पांच रुपये हर दिन बन रही है। इस ऑफर के तहत BSNL कस्टमर्स को 666 रुपये में पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इसके साथ ही रोजाना 2 जीबी डेटा भी दिया जाएगा। ग्राहक मौजूदा प्लानंस में से किसी एक को सलेक्ट कर सकते हैं। ग्राहक चाहें तो BSNL चौका या BSNL सिक्सर प्लान खरीद सकते हैं। इस बीच BSNL का कहना है कि मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए इस तरह का फैसला लिया गया है। अब बीएसएनएल का कहना है कि ये प्लान लोगों को काफी पसंद आएगा। प्रीपेड मोबाइल के लिए नया प्लान बीएसएनएल सिक्सर रुपये 666 जारी किया है।

इस प्लान में उपभोक्ताओं को 60 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ दो जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा। प्रीपेड मोबाइल के लिए नया प्लान बीएसएनएल सिक्सर रुपये 666 जारी किया है। इस प्लान में उपभोक्ताओं को 60 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ दो जीबी डाटा हर दिन मिलेगा। बीएसएनएल के दूर संचार परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक महक सिंह ने बताया कि ये प्लान उन ग्राहकों के लिए है, जो वाइस कॉल के साथ डाटा का भी उपयोग करते हैं। इस प्लान की वैधता 180 दिन है। 60 दिन के लिए किसी भी नेटवर्क पर असीमित वाइस कॉल के साथ डाटा भी देता है। 60 दिन के बाद कॉल दर किसी भी नेटवर्क पर 50 पैसा प्रति मिनट होगी। स्थानीय एसएमएस दर किसी भी नेटवर्क पर 25 पैसा प्रति एसएमएस की दर से चार्ज होगा। अन्य सभी दरें प्रति मिनट प्लान की तरह ही हैं। कुल मिलाकर कहें तो बीएसएनएल इस बार आपके लिए तोहफा लेकर आया है।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home