Ankita Bhandari case: 3 साल के लिए दो पटवारियों की नहीं बढ़ेगी सैलरी, निलंबन खत्म
Ankita Bhandari Murder Case अंकिता भंडारी हत्या मामले में दो पटवारियों की वेतन वृद्धि पर 3 साल के लिए लगी रोक, निलंबन खत्म, बहाली मिली
Dec 14 2023 5:02PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
अंकिता भंडारी हत्याकांड में एक अपडेट सामने आया है।
Ankita Bhandari Murder Case Latest Update
मामले में पौड़ी जिले के जिलाधिकारी ने दो पटवारियों की वेतन वृद्धि पर 3 साल तक के लिए रोक लगा दी है। दोनों पटवारियों पर आरोप है कि उन्होंने इस हत्याकांड के मामले में लापरवाही दिखाई है। तहसील यमकेश्वर के उदयपुर पल्ला-दो और अजमेर पल्ला-तीन के पटवारियों की वेतन वृद्धि पर डीएम ने तीन साल की रोक लगा दी है। जिलाधिकारी ने दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई समाप्त करते हुए सवेतन सेवा बहाली यानी paid service reinstatement का आदेश जारी किया है। आपको बता दें कि दोनों ही पटवारियों पर अंकिता हत्याकांड में प्रभावी कानूनी कार्रवाई नहीं करने का आरोप है। इसके अलावा अंकिता के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर पर भी पटवारियों द्वारा FIR दर्ज नहीं करवाई गई। ऐसे में दायित्व और विभागीय कार्यों के प्रति लापरवाही के आरोप में दोनों को 2022 में निलंबित किया गया था। आगे पढ़िए
आपको बता दें कि पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीकोट की रहने वाली अंकिता भंडारी वनंत्रा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी। अंकिता भंडारी की उम्र 19 साल थी। 18 सितंबर 2022 को अचानक वनंत्रा रिसॉर्ट से लापता हो गई थी। इसके बाद वनंत्रा रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने अपनी चाल चली थी। पुलकित ने अंकिता के घरवालों को गुमराह करने के लिए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अंकिता का शव करीब एक हफ्ते बाद 24 सितंबर को चीला नहर से बरामद हुआ था। आरोप है कि पुलकित आर्य,अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर ने अंकिता को चीला नहर में धक्का दे दिया था। Ankita Bhandari Murder Case में आरोप है कि पुलकित आर्य अंकिता भंडारी से रिसॉर्ट में गलत काम कराना चाहता था। जिसके लिए अंकिता भंडारी ने साफ इनकार कर दिया था।