image: MDDA action on illegal plotting in Dehradun

देहरादून में अवैध प्लॉटिंग का खेल, ढाई सौ बीघा जमीन पर MDDA की सख्त कार्रवाई

Dehradun Illegal Plotting देहरादून में प्लॉट को खरीदने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि प्लॉट का लेआउट पास है या नहीं?, वरना पछताना पड़ सकता है।
Dec 14 2023 7:56PM, Writer:कोमल नेगी

देहरादून में अवैध प्लॉटिंग का काम इस शहर के राजधानी बनते ही शुरू हो गया था।

MDDA action on illegal plotting in Dehradun

हर कोई देहरादून में बसना चाहता है, लोगों की इस इच्छा ने भूमाफिया को पनपने का खूब मौका दिया, लेकिन अब एमडीडीए ने सक्रिय होकर अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। तीन सप्ताह में एमडीडीए की टीमों ने ढाई सौ बीघा से ज्यादा भूमि पर बिना लेआउट पास प्लॉटिंग का काम रुकवाया है। इन दिनों देहरादून, विकासनगर के साथ-साथ हरबर्टपुर-सहसपुर में अवैध प्लाटिंग का काम धड़ल्ले से चल रहा है। इसे रोकने के लिए मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जहां पर भी बिना लेआउट पास कराए प्लॉटिंग हो रही है, वहां काम रुकवाया जा रहा है। आगे पढ़िए

एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने टीम को निर्देश दिए हैं कि अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रखी जाए। दरअसल पिछले दिनों एमडीडीए के अफसर एफआरआई में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों में व्यस्त रहे। इस बीच देहरादून के कई इलाकों में अवैध प्लॉटिंग और अवैध निर्माण हुआ है। ऐसे में एमडीडीए उपाध्यक्ष ने समस्त सेक्टर प्रभारियों को विशेष अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस पर अमल करते हुए तीन सप्ताह में एमडीडीए की टीमों ने ढाई सौ बीघा से ज्यादा भूमि पर बिना लेआउट पास प्लॉटिंग का काम रुकवाया है। प्राधिकरण की ओर से आम लोगों से अपील की जा रही है कि प्लॉट को खरीदने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि प्लॉटिंग का लेआउट पास भी है या नहीं? एमडीडीए अधिकारियों ने कहा कि अवैध प्लाटिंग Dehradun Illegal Plotting करने वालों के खिलाफ सख्ती भविष्य में भी जारी रहेगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home