image: Tehri Garhwal Vinay Dangwal became Air Force Officer

Uttarakhand news: टिहरी के विनय को बधाई, NCC में रहे सर्वश्रेष्ठ कैडेट, अब इंडियन एयरफोर्स में बने ऑफिसर

Tehri Garhwal Vinay Dangwal टिहरी के विनय डंगवाल ने सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट बनने के बाद वायुसेना में ऑफिसर बनकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।
Dec 17 2023 1:18PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड के होनहार लाल प्रदेश की गौरवशाली सैन्य परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।

Vinay Dangwal became Air Force Officer

टिहरी के विनय डंगवाल इनमें से एक हैं। सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट बनने के बाद उन्होंने वायुसेना में ऑफिसर बनकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। विनय बचपन से भारतीय सेना में शामिल होना चाहते थे। उनके पिता संजय डंगवाल भी भारतीय सेना का हिस्सा रह चुके हैं। पिता को सेना की यूनिफॉर्म में देखकर विनय के अंदर सेना में जाने की ललक पैदा हुई, और वो तैयारी में जुट गए। शिक्षा की बात करें तो विनय ने केंद्रीय विद्यालय देहरादून से 2016 में हाईस्कूल और 2018 में इंटर उत्तीर्ण किया। इसके बाद उन्होंने देहरादून से बीएससी और एमसीए की पढ़ाई पूरी की। साल 2019 में विनय डंगवाल सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट भी चुने गए थे। 2015 में उन्हें स्काउट गाइड के लिए राष्ट्रपति सम्मान मिला था। विनय की कामयाबी पर पूरा परिवार खुश है। पासिंग आउट परेड के दौरान पूरा परिवार उनके साथ था और बेहद खुश नजर आया। बेटे के अफसर बनने का गर्व उनके चेहरे पर साफ दिख रहा था। राज्य समीक्षा टीम की ओर से विनय और उनके परिवार को ढेरों शुभकामनाएं। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home