Inder Arya: कभी होटल में शेफ थे इंदर आर्य, आज देश ही नहीं विदेशों में भी गुलाबी शरारा की धूम
Inder Arya Famous Song Gulabi Sharara इंदर आर्य ने करीब 15 साल तक राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के कई होटलों में बतौर शेफ काम किया है।
Dec 18 2023 3:30PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड के लोकगायक इंदर आर्य ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गीत दिए हैं।
Inder Arya Famous Song Gulabi Sharara
उन्होंने देश ही नहीं विदेशों में भी लोगों को खूब थिरकाया। इंदर आर्य को उत्तराखंड का रॉक स्टार कहा जाए तो गलत नहीं होगा। इन दिनों उनका कुमाऊंनी गीत गुलाबी शरारा लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है। सोशल मीडिया पर इस गाने पर खूब रील्स बन रही हैं। आज इंदर आर्य पहचान के मोहताज नहीं हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें कड़े संघर्ष से गुजरना पड़ा। कभी वो होटल में शेफ की नौकरी किया करते थे। इंदर बताते हैं कि करीब 15 साल तक उन्होंने राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के कई होटलों में बतौर शेफ काम किया, हालांकि गीत-संगीत से उनका जुड़ाव बचपन में ही हो गया था। वो अपनी मां के साथ पहाड़ी गीत गुनगुनाया करते थे, लेकिन इस क्षेत्र में करियर बनाने के बारे में उन्होंने कभी नहीं सोचा था। इंदर आर्य का परिवार अल्मोड़ा के दन्या के पास स्थित बागपाली गांव का रहने वाला है। आगे देखिए वीडियो
बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले इंदर ने इंटर पास करने के बाद नौकरी के लिए बड़े शहरों का रुख किया और बतौर शेफ होटल में काम करने लगे। जब वो अंबाला में काम कर रहे थे, तब उनके सहकर्मियों ने उन्हें मोटिवेट किया और इस तरह इंदर आर्य ने साल 2018 में म्यूजिक के क्षेत्र में अपनी जर्नी स्टार्ट की। बीते पांच साल में इंदर आर्य पांच सौ से अधिक गाने गा चुके हैं। उनके 20 गानों को करीब दो करोड़ और लगभग 50 गानों को 10-10 लाख व्यूज मिल चुके हैं। इंदर ने लोगों को पहले तेरो लहंगा पर थिरकाया और अब गुलाबी शरारा के जरिए छाए हुए हैं। 4 महीने पहले रिलीज हुए इस गीत को 3 महीने तक नॉर्मल रेस्पांस मिला, लेकिन एक महीने पहले इसने तगड़ी रफ्तार पकड़ ली। इस गीत को यूट्यूब पर अभी तक 3 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं। अकेले इंस्टाग्राम पर ही 30 लाख से अधिक लोग इस पर रील्स बना चुके हैं। तंजानिया के इंफ्लूएंसर किली पॉल और कॉमेडियन भारती सिंह समेत कई सेलेब्रिटी ने इस गीत पर रील्स बनाई हैं। आप भी देखिए Inder Arya Famous Song Gulabi Sharara