Nainital New Year: नैनीताल में क्रिसमस-न्यू ईयर पर पर्यटकों की गाड़ी की नो एंट्री, पढ़िए बड़ा अपडेट
Nainital New Year Traffic Plan क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए शहर में स्पेशल ट्रैफिक प्लान लागू किया जाएगा।
Dec 19 2023 7:06PM, Writer:कोमल नेगी
क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए नैनीताल जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है।
Traffic Plan for New Year and Christmas in Nainital
पर्यटकों को निर्धारित पार्किंग स्पॉट पर ही अपनी गाड़ियों को पार्क करना होगा। पर्यटकों के वाहनों को शहर में एंट्री नहीं मिलेगी। किसी भी पर्यटक की गाड़ी को टूरिस्ट स्पॉट पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। पुलिस ने नैनीताल में पार्किंग की उपलब्धता न होने के चलते शटल सेवाएं संचालित करने के साथ बसें बढ़ाने का भी निर्णय लिया है। ऐसे में नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटकों को निर्धारित पार्किंग स्पॉट पर ही अपनी गाड़ियों को पार्क करना होगा। क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए शहर में स्पेशल ट्रैफिक प्लान लागू किया जाएगा। इसके तहत शहर में भीड़ बढ़ने पर पर्यटक वाहनों को शहर से बाहर ही रोका जाएगा। जहां से शटल सेवाएं संचालित की जाएंगी।
बता दें कि नैनीताल के अधिकांश होटलों में 80 प्रतिशत तक एडवांस बुकिंग हो चुकी है। सेलिब्रेशन के दौरान भीड़ अधिक होने पर पर्यटक वाहनों को रूसी बाईपास व नारायण नगर क्षेत्र में रोका जाएगा। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस ने भी तैयारी कर ली है। पर्यटक वाहनों को शहर में एंट्री नहीं मिलेगी। एडवांस बुकिंग वाले पर्यटक वाहनों को संबंधित होटल में पार्किंग की उपलब्धता के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। बता दें कि क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए यूपी, हरियाणा और दिल्ली समेत आस-पास के राज्यों से पर्यटक बड़ी तादाद में नैनीताल पहुंचते हैं। जिसके चलते यहां ट्रैफिक व्यवस्था दम तोड़ जाती है। इस समस्या के समाधान के लिए इस बार Nainital New Year Traffic Plan के तहत वाहनों को शहर के बाहर रोकने की तैयारी है।