Bhimtal Tiger terror: खेत में काम कर रही 18 साल की निकिता को बाघ ने मार डाला, लोगों में आक्रोश
Bhimtal Tiger terror मंगलवार को भीमताल के अलचौना गांव में 18 साल की किशोरी निकिता शर्मा की बाघ के हमले में मौत हो गई।
Dec 19 2023 7:41PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में बाघ गुलदारों का आतंक थमता नहीं दिख रहा है।
Tiger attack on 18 year old girl Nikita in Bhimtal
नैनीताल के भीमताल ब्लॉक के लिए गुलदार औऱ बाघ के खौफ का सबब बन गए हैं। मंगलवार को भीमताल के अलचौना गांव में 18 साल की किशोरी निकिता शर्मा की बाघ के हमले में मौत हो गई। अलचौना ताड़ा गांव में निकिता अपने घऱ के नजदीक खेत में काम कर रही थी। अचानक शाम को करीब 5 बजे बाघ निकिता पर झपटा औऱ उसे मौत के घाट उतार दिया। निकिता का शोर सुनकर ग्रामीण दौड़कर आए लेकिन तब तक बाघ झाड़ियों की ओर भाग गया और निकिता दम तोड़ चुकी थी। हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। बीते कुछ दिनों से इस क्षेत्र में लगातार बाघ देखा जा रहा था और बाघ के हमले की खबरें भी सामने आ रही थी। आगे पढ़िए
गांव वालों का कहना है कि इसकी शिकायत वन विभाग से भी की गई थी। इसके बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया और नतीजा 18 साल की लड़की को अपनी जान गंवानी पड़ी। हादसे के बाद ग्रामीणों में वन विभाग की लापरवाही पर आक्रोश है। लोग बाघ और गुलदारों को आदमखोर घोषित कर उन्हें मारने की मांग कर रहे हैं। आपको बता दें कि 7 दिसंबर को भीमताल के मलुवाताल में तेंदुए ने हमला करके महिला को मौत के घाट उतार दिया। 9 दिसंबर को भीमताल के ही पिनरों गांव में खेत में घास काट रही महिला को तेंदुए ने शिकार बनाया। इस घटना के बाद वनविभाग ने तेंदुए को आदमखोर घोषित कर मारने के आदेश दिए थे। लेकिन मामला हाईकोर्ट में गया तो हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी। अब एक बार फिर बाघ के हमले (Bhimtal Tiger terror) से लोगों में दहशत है।