image: IPL Mini Auction Manish Pandey sold for 50 lakh in KKR

Manish Pandey IPL Auction: बागेश्वर के मनीष पांडे को मिला गोल्डन चांस, IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलेंगे

IPL Auction Manish Pandey मनीष पांडे पर केकेआर ने 50 लाख रुपए की बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल किया।
Dec 20 2023 7:52PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से बैंगलोर और भी आईपीएल होते हुए भारतीय क्रिकेट टीम का सफर। बागेश्वर के भीड़ी गांव के मनीष पांडे ने अपने करियर में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं।

IPL 2024 auction Manish Pandey returns to KKR

इस बार आईपीएल में मनीष पांडे अपनी पुरानी टीम केकेआर के साथ खेलते नजर आएंगे। आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में बेहतरीन बल्लेबाज मनीष पांडे का नाम लिया गया तो उनपर केकेआर ने बोली लगाते हुए अपने खेमे में शामिल कर लिया। उन्होंने अपना बेस प्राइस 50 लाख रूपए रखा था। ऐसे में मनीष पांडे पर केकेआर ने 50 लाख रुपए की बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल किया। आईपीएल में मनीष पांडे के बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं। आगे पढ़िए

मनीष पांडे पहले भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में शतक लगाया था। मनीष पांडे के आईपीएल करियर पर नजर डालें, तो वो अबतक आईपीएल में कुल 170 मैच खेल चुके हैं। 29.07 की औसत और 120 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने अब तक 3808 रन बनाए हैं। आईपीएल में मनीष पांडे 1 शतक और 22 अर्धशतक लगा चुके हैं। इससे पहले 2023 में आईपीएल में मनीष पांडे ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था। मनीष पांडे मूल रूप से बागेश्वर के भीड़ी गाव के रहने वाले हैं। भारतीय टीम में भी मनीष के अंदर बाहर होने का सिलसिला हमेशा चलता रहा है। वो अलग बात है कि अंतर्राष्ट्रीय रूप से मनीष की जगह कभी टीम में स्थायी नहीं हो सकी। मगर एक्सपर्ट्स उन्हें आईपीएल (IPL Auction Manish Pandey) का बड़ा खिलाड़ी मानने से नहीं चूकते।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home