CM Dhami Helicopter: मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर का टायर फंसा, पुलिसवालों ने धक्का देकर निकाला, वायरल हुआ वीडियो
CM Dhami Helicopter Tire Stuck सीएम धामी के हेलिकॉप्टर का टायर पुलिस लाइन में बने अस्थाई हेलीपैड पर फंस गया। देखिए वीडियो (वीडियो साभार- द हिल न्यूज)
Dec 20 2023 7:55PM, Writer:कोमल नेगी
ऊधमसिंहनगर जिले का रुद्रपुर शहर...18 दिसंबर को यहां एक हैरान करने वाली तस्वीर देखने को मिली।
CM Dhami helicopter tire stuck in helipad
दरअसल शहर में युवा सिख सम्मेलन का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए थे, इस दौरान सीएम धामी के हेलिकॉप्टर का टायर पुलिस लाइन में बने अस्थाई हेलीपैड पर फंस गया। हाल ये हो गया कि पुलिसवालों को हेलिकॉप्टर को धक्का देना पड़ा। तब कहीं जाकर हेलिकॉप्टर को नमी वाली जगह से अलग किया जा सका। बताया जा रहा है कि जमीन में नमी की वजह से हेलिकॉप्टर का टायर वहां फंस गया था। आगे देखिए वीडियो
हालांकि कुछ मिनट में स्थिति को संभाल लिया गया। पुलिसकर्मियों ने हेलिकॉप्टर को धक्का लगाकर नमी वाली जगह से अलग किया। घटना दो दिन पुरानी है, लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल है। देखिए CM Dhami Helicopter Tire Stuck वीडियो (वीडियो साभार- द हिल न्यूज)