Uttarakhand news: उत्तराखंड में बड़ी सियासी हलचल, आज BJP देगी कई पार्टियों को झटका
Uttarakhand BJP Membership उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से पहले पार्टियों ने अपनी अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। इस बाबत आने जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
Dec 21 2023 9:58AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से पहले पार्टियों ने अपनी अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। इस बाबत आने जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
Many leaders may join Uttarakhand BJP
पार्टियां अपनी विरोधी पार्टी के मजबूत नेताओं को खुद में शामिल करने के लिए जी तोड़ कोशिशें कर रही हैं और लग रहा है कि इस कोशिश में पहली कामयाबी आज बीजेपी को मिलने वाली है। खबर है कि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने विपक्षी दलों को आज बड़ा झटका देने जा रही है। आज कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों के नेता और कार्यकर्ता भाजपा का दामन थाम सकते हैं। आज यानी 21 दिसंबर को भाजपा मुख्यालय देहरादून मे सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस आयोजन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट अलग अलग पार्टियों के नेताओं को पार्टी कि सदस्यता दिलाएंगे। बीजेपी मुख्यालय में ये कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।