Dehradun news: अवैध घरों पर गरजा बुलडोजर, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
Illegal encroachment Bulldozer Dehradun शक्तिनहर के किनारे एक बार फिर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है।
Dec 29 2023 6:54PM, Writer:कोमल नेगी
सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
Bulldozer action on illegal encroachment in Dehradun
इसी कड़ी में देहरादून के विकासनगर में अतिक्रमण पर प्रशासन की जेसीबी गरजी। यहां शक्ति नहर के किनारे यूजेवीएनएल, प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को दोबारा अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है। सबसे पहले कुंजा में कार्रवाई की गई। यहां जेसीबी से पक्के निर्माण तोड़े गए। मौके पर एसडीएम विनोद कुमार, एसपी देहात कमलेश उपाध्याय, सीओ विकासनगर भाष्कर शाह, कोतवाली प्रभारी विकासनगर सूर्यभूषण सिंह नेगी, विकासनगर कोतवाली, कालसी, सहसपुर, सेलाकुई व संबंधित सभी थाना क्षेत्रों के करीब 100 पुलिसकर्मी और यूजेवीएनल के अधिकारी मौजूद रहे। आगे पढ़िए
वहीं कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी जुटी है। इस दौरान अपने आशियानों को बिखरता देख महिलाएं भावुक हो गईं। कुंजा में रह रही महिलाओं ने प्रशासन से अपने घरों को न तोड़ने की गुहार लगाई, लेकिन टीमें अपने काम में जुटी रहीं। अपने आशियाने आंखों के सामने उजड़ते देख महिलाएं भावुक हो गईं। टीम ने जेसीबी से मकानों को तोड़ दिया। बता दें कि यूजेवीएनएल ने परियोजना क्षेत्र में शक्तिनहर पटरी के किनारे करीब 600 अतिक्रमण चिह्नित किए थे। बीते 19 मार्च को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई। उस वक्त करीब 500 अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। ढालीपुर से कुल्हाल के बीच भी अतिक्रमण हटाया जाना था, लेकिन तब यूजेवीएनएल ने कार्रवाई को रोक दिया था। अब क्षेत्र में फिर से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। लोगों के विरोध (Illegal encroachment Dehradun) को देखते हुए यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।