image: Break fail of bus going from Delhi to Uttarkashi

Uttarakhand news: दिल्ली से उत्तरकाशी जा रही बस के ब्रेक फेल, महिला की मौत, मातम में बदली नए साल की खुशियां

Delhi Uttarkashi bus brake fail घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।
Dec 31 2023 4:35PM, Writer:कोमल नेगी

साल के आखिरी दिन टिहरी में एक बड़ा हादसा हो गया।

Break fail of bus going from Delhi to Uttarkashi

यहां रोडवेज बस के ब्रेक फेल हो गए। इस दौरान हड़बड़ाहट में एक महिला बस से कूद गई। घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश डिपो की बस संख्या(Uk07 PA3036) दिल्ली से उत्तरकाशी की ओर जा रही थी। तभी नरेंद्रनगर के बगड़धार के पास चढ़ाई पर प्रेशर पाइप फटने से बस ढलान पर पीछे की ओर बैक होने लगी। इससे बस में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई। आगे पढ़िए

इसी दौरान चंखी देवी पत्नी भगवान सिंह निवासी कोटी, चंपा बस से सड़क पर कूद पड़ी। घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन महिला की मौत हो गई। चंखी देवी 55 साल की थीं। वहीं बस के ब्रेक फेल होने के बाद ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सड़क के ऊपरी ओर दीवार से टकरा दिया। जिससे बस रुक गई और बस में सवार लोगों की जान बच गई। घटना के वक्त बस में 35 लोग सवार थे। घटना रविवार सुबह की है। बस के ब्रेक फेल (Delhi Uttarkashi bus brake fail) होते ही यात्री बुरी तरह डर गए थे। अगर ड्राइवर ने समझदारी से काम न लिया होता तो सभी यात्रियों की जान पर बन आती, लेकिन भगवान का शुक्र है कि अन्य सभी यात्री सुरक्षित हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home