image: Car Falls Into Ditch In kotdwar

कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर गहरी खाई में गिरी कार, एक शख्स की मौत

पुलिस एवं एसडीआरएफ ने शव खाई से निकाल लिया है। हादसा पौड़ी हाईवे पर देवीखाल के पास हुआ। आगे जानिए डिटेल
Jan 18 2024 3:21PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में सड़क हादसे रोकने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन इनका ज्यादा असर दिख नहीं रहा।

Car Falls Into Ditch In kotdwar

इस बार एक दुखद खबर पौड़ी जिले से आई है। यहां कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर एक सड़क हादसा हो गया। हाईवे पर एक कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस एवं एसडीआरएफ ने शव खाई से निकाल लिया है। हादसा पौड़ी हाईवे पर देवीखाल के पास हुआ। यहां स्कूली बच्चों ने कार को खाई में गिरे देखा। जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को पूरी घटना के बारे में बताया। हादसे के वक्त कार में एक ही व्यक्ति सवार था। जानकारी के अनुसार, कार पौड़ी से कोटद्वार की ओर आ रही थी। हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। मरने वाले की पहचान योगेंद्र सिंह के रूप में हुई है। वह नजीबाबाद का रहने वाला था। उत्तराखंड में इन दिनों कई जगह कोहरे और पाले के चलते सफर जोखिमभरा बना हुआ है। ऐसे में वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतें। पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा से पहले मौसम से जुड़े अपडेट्स लेना न भूलें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home