image: Cyber thugs are sending QR codes in the name of donations in Ram temple

राम मंदिर में चंदे के नाम पर लोगों को क्यूआर कोड भेज रहे साइबर ठग, आप भी बचकर रहें

कहीं लोग चंदे के नाम पर लुट रहे हैं तो कहीं उन्हें वीआईपी दर्शन का लालच देकर लूटा जा रहा है। आप भी सावधान रहें।
Jan 23 2024 7:58PM, Writer:कोमल नेगी

अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर तरफ हर्षोल्लास नजर आ रहा है।

Cyber thugs are sending QR codes in the name of donations in Ram temple

हर कोई रामलला के दर्शन करना चाहता है और लोगों की इसी चाह को साइबर ठगों ने अपना धंधा बना लिया है। कहीं लोग चंदे के नाम पर लुट रहे हैं तो कहीं उन्हें वीआईपी दर्शन का लालच देकर लूटा जा रहा है। आप भी सावधान रहें। अगर आपको कोई ऑनलाइन क्यूआर कोड भेजकर राम मंदिर निर्माण या प्रसाद वितरण, एंट्री पास दिलवाने के नाम पर पैसे भेजने के लिए कहे तो झांसे में न आएं। ये ठगों का जाल हो सकता है। क्योंकि अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चलते साइबर ठग भी लगातार सक्रिय हैं। ये ठग लोगों को मैसेज, क्यूआर कोड भेजकर पैसे की मांग कर रहे हैं।

पुलिस और साइबर क्राइम सेल की टीम भी लोगों को सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से सचेत कर रही है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि साइबर ठगी से बचाव के लिए सबसे बड़ा उपाय सावधानी है। ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए सावधानी बरतने के साथ ही जागरूक होना बेहद जरूरी है। पुलिस लगातार सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से लोगों को सचेत कर रही है। आपको जिन बातों का ध्यान रखना है, वो भी नोट कर लें। कोई राम मंदिर अयोध्या के नाम पर ऑनलाइन चंदा मांगे तो ध्यान न दें। अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर आए मैसेज का बिना सत्यापन के रिप्लाई न करें। सत्यापन किए बिना किसी को भी ऑनलाइन चंदा न दें। अगर साइबर ठगी का शिकार हो भी जाएं तो तत्काल 1930 पर शिकायत दर्ज करें, ताकि जालसाजों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जा सके।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home