रुद्रप्रयाग में गहरी खाई में गिरा डंपर, ड्राइवर समेत दो की दर्दनाक मौत
डंपर निर्माण सामग्री छोड़कर वापस कोठियाड़ा गांव आ रहा था। तभी चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया।
Jan 28 2024 7:50PM, Writer:कोमल नेगी
रुद्रप्रयाग में एक बार फिर दुखद हादसा हुआ है। यहां मयाली-कोठियाड़ा तैला मोटर मार्ग पर शुक्रवार रात एक डंपर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक समेत दो की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर देर रात ही आपदा प्रबंधन टीम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खाई से शवों को निकाला। हादसा शुक्रवार रात को हुआ। एक डंपर निर्माण सामग्री छोड़कर वापस कोठियाड़ा गांव आ रहा था। इसी दौरान मयाली-तैला मोटर मार्ग पर चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वाहन गहरी खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची.. आगे पढ़िए...
पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और डंपर में सवार चालक 62 वर्षीय गोपाल दत्त पुत्र सूर्यमंणी दत्त भट्ट निवासी कोठियाड़ा जिला रुद्रप्रयाग और 49 वर्षीय धनसिंह पुत्र जयसिंह निवासी जखोली जनपद रुद्रप्रयाग के शव को खाई से निकाला। रेस्क्यू कर्मियों ने बताया कि हादसे में दोनों वाहन सवारों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। हादसे में जान गंवाने वाला गोपाल दत्त वाहन का चालक था। वो कोठियाड़ा से 12 किमी आगे तैला में निर्माण सामग्री छोड़ कर वापस अपने घर कोठियाड़ा लौट रहा था, तभी कोठियाड़ा से पांच किमी पहले वाहन हादसे का शिकार हो गया। इस घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।