पहाड़ियों ने फिर ऊंचा किया देवभूमि का नाम...जानिए इजराइल में पीएम ने किसकी तारीफ की
Jul 6 2017 12:32PM, Writer:जलीश
पहाड़ियों के टैंलेंट का हर कोई कायल है। हर कोई उत्तराखंड के टैंलेंट की कद्र करता है। पहाड़ी जहां भी जाते हैं अपनी अलग पहचान बनाते हैं। हर किसी पर अरपनी छाप छोड़ जाते हैं। अब एक और पहाड़ी ने देवभूमि का नाम रोशन किया है। दुनिया में उत्तराखंड को एक नई पहचान दिलाई है। पीएम मोदी के जिस इज़राइल दौरे पर हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि समूची दुनिया की नज़र है, इस दौरे में पीएम मोदी के खाने को लेकर विशेष इंतज़ामात किये गए जहां उत्तराखण्ड के एक शेफ ने पीएम मोदी का दिल जीत लिया। जी हां, पीएम मोदी के तीन दिन दौरे के लिए भारतीय शेफ्स को खाने-पीने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उसमें उत्तराखण्ड के शेफ धरेन्द्र पंवार भी शामिल हैं। धरमेंद्र ने ही पीएम मोदी का खाना बनाया। एक न्यूज वैबसाइट के मुताबिक, धर्मेंद्र उत्तराखंड के टिहरी जिले के बुढ़ाकेदार के रहने वाले हैं। पिछले पांच सालों से धर्मेद्र इजराइल में हैं और यहां के एक होटल में शेफ हैं। पीएम मोदी ने जब खाने की तारीफ की तो वहां धर्मेन्द्र को सामने कर दिया गया।
धर्मेंद्र उत्तराखंड के टिहरी जिले के बुढ़ाकेदार के रहने वाले हैं। करीब पांच सालों से वो इजराइल में रह रहे हैं, और यहां के एक होटल में शेफ हैं। जब पीएम मोदी ने वहां खाने की तारीफ की तो धमेंद्र को उनके सामने कर दिया गया। बातचीत के दौरान पीएम ने धमेंद्र से जब पूछा कि कहां से हो, तो धर्मेंद्र ने कहा कि वो उत्तराखंड से हैं। इस पर पीएम ने उत्तराखंड की जमकर तारीफ की। पीएम ने प्रदेश की तारीफ करते हुए कहा कि देवभूमि के लोग लोग बहुत अच्छे हैं। उन्होनें कहा कि आप बेहद अच्छा काम कर रहे हैं। पीएम मोदी के इजराइल दौरे पर देश ही नहीं बल्कि दुनिया की नजर भी है। नरेन्द्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने इजराइल का दौरा किया। इस दौरान भारत के इस शेफ ने पीएम मोदी का दिल जीत लिया।
धर्मेद्र ने अपनी इस खुशी को फेसबुक पर भी जाहिर किया और पीएम मोदी के साथ अपनी फोटो पोस्ट की। धमेंद्र इसके बाद से बेहद खुश है। वो इस दौरे के बाद अपने आप को और भी आगे बढ़ाने की कोशिशों में जुट गये हैं। धर्मेद्र के दोस्त के मुताबिक जब पीएम मोदी धर्मेंद्र से से मिले तो उन्होंने गर्मजोशी से हाथ मिलाया और उनका हालचाल पूछा। आपको बता दें कि 70 साल में ये पहला मौका है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री इजराइल दौरे पर गया हो। इजराइल में पीएम मोदी का शानदार स्वागत किया गया। पीएम के इस दौरे से दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते भी हुए हैं। अपने इजराइल दौरे के दौरान पीएम ने मोशे से भी मुलाकात। मोशे वही लड़का है जिसके माता-पिता की मुंबई के 26/11 आतंकी हमले में मौत हो गई थी.