पहाड़ों के लिए ये है बेहतरीन कार, दमदार इंजन, धांसू फीचर्स और किलर लुक
Jul 7 2017 5:40PM, Writer:शैल
दुनिया की बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्यूंदे ने भारत में जबसे अपनी नई एसयूवी टूंसौं को लॉन्च किया है, तबसे बताया जा रहा है कि इस कार को लेकर कार लवर्स के बीच जबरदस्त दीवानगी देखी जा रही है। इस कार की खास बात ये है कि अगर आप इसमें पहाड़ों में सफर करेंगे तो आपको अलग ही एक्सपीरियंस मिलेगा। कंपनी का कहना है कि पहाड़ों और लंबे सफर के लिए ये कार एकदम फिट है। 5 सीटों वाली इस एसयूवी को डीजल और पेट्रोल दोनों ही इंजन के साथ लॉन्च किया गया है और कहा जा रहा है कि ह्यूंदे की ये बेस्ट कार डील्स है। ये एक एसयूवी है और 2005 में ह्यूंदे ने जो टूसौं एसयूवी लॉन्च की थी उससे कई मायनों में काफी बेहतर है। बताया जाता है कि इस वक्त उस कार को उतनी ज्यादा कामयाबी नहीं मिल पाई थी। लेकिन इस वाली कार को लेकर भारत के कार लवर्स में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। दरअसल हुंडई ने अपनी स्पोर्ट्स यूटिलिटी कार टुसां को अलग ही अंदाज में लॉन्च किया है।
सबसे पहले इस कार की कीमत की बात करते हैं और आपको बता दें कि इस कीमत 18.98 लाख रुपये से लेकर 24.99 लाख रुपये बताई जा रही है। इस कार के लिए हुंडई ने एडवांस बुकिंग की भी पूरी तैयारी कर रखी है। इसके अलावा इस कार के साथ हुंडई ने ये भी ऑफर दिया है कि इसमें अनलिमिटेड किलोमीटर्स के साथ 3 साल की वारंटी भी दी जाएगी। आपको बता दें कि इससे पहले हुंडई टुंसा को ऑटो एक्सपो 2016 में भी दिखाया गया था। ये एसयूवी कार है और इसके दो तरह के इंजन हैं। पहला इंजन 2.0 लीटर पेट्रोल और दूसरा 2.0 लीटर डीजल इंजन है। इसके अलावा इस कार के पेट्रोल वैरियंट की पावर 155 एचपी है तो डीजल वैरियंट की पावर 185 एचपी है । इन दोनों वैरियंट में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों ही दिए गए हैं। इस कार में ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, रीक्लिनिंग रीयर सीट, इलेक्ट्रिक के साथ हीट विंग मिरर्स और क्रूज कंट्रोल जैसे शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं।
इसके साथ ही इस कार में रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा भी दिया गया है। यानी आपको पार्किंग करते वक्त पीछे का नजारा कैमरों के जरिए दिखेगा। माना जा रहा है हुंडई ने भारतीय क्लास को ध्यान में रखते हुए भी इस कार को खास तरीके डिजायन किया है। कुल मिलाकर कहें तो ये बेस्ट कार डील्स है। अब आपको हुंडई की इस बेस्ट कार डील्स की कुछ और खूबियों के बारे में भी बता देते हैं। इस कार में 8.0 टचस्क्रीन एवीएन सिस्टम के साथ नेविगेशन भी फिट किया गया है। इस कार में एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो एंड वॉयस जैसे शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं जो इस कार को बाकी कार्स के मुकाबले अलग खड़ा करते हैं। इसके अलावा इस कार में सेफ्टी के लिए ड्यूअल एयरबैग और एबीएस जैसे भी फीचर्स दिए गए हैं। तो कुल मिलाकर अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं या कार खरीदना चाहते हैं तो एक बार हुंडई की टुंसा का टशन भी महसूस कीजिए। यकीन मानिए पहली ही नजर में आपको ये कार बेहद पसंद आएगी। खैर ये कार लॉन्च कर दी गई है और आलम ये है कि इसकी एडवांस बुकिंग की व्यवस्था भी पहले से ही की गई है।