image: Drinking Water Line Brust On Haridwar-Rishikesh Road

ऋषिकेश में पेयजल लाइन फटने से तालाब में तब्दील हुई सड़क, लोगों को सता रहा जलभराव का डर

लोगों ने कहा कि पाइप लाइन में लीकेज को लेकर पहले भी विभाग के अधिकारियों को बताया गया था, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली।
Feb 5 2024 5:43PM, Writer:कोमल नेगी

ऋषिकेश में पेयजल लाइन फटने से सड़क तालाब में तब्दील हो गई। इस दौरान सड़क के बीचों बीच पानी का फव्वारा बन गया।

Drinking Water Line Brust On Haridwar-Rishikesh Road

हजारों लीटर पानी सड़क पर बह कर बर्बाद हो गया, साथ ही क्षेत्रवासियों को जलभराव की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। घटना हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग की है, जहां पेयजल लाइन फटने से सड़क तालाब में तब्दील हो गई। लोगों का कहना है कि पाइप लाइन में लीकेज को लेकर पहले भी विभाग के अधिकारियों को बताया गया था, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। वहीं जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि ज्वाइंट से लाइन में लीकेज होने से ये समस्या पैदा हुई है, जिसे जल्द दुरुस्त कर लिया जाएगा। बीती रात गीतानगर आईडीपील सिटी गेट के सामने हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग पर पेयजल लाइन फटने से सड़क तालाब में तब्दील हो गई।

आईडीपीएल सिटी गेट के सामने अचानक पेयजल लाइन से फव्वारा छूटने लगा। जिससे पूरी सड़क पर पानी भर गया। यहां लोगों को जलभराव का डर भी सता रहा है। स्थानीय निवासी अनिकेत गुप्ता ने बताया कि इस स्थान पर दो दिनों से पेयजल लाइन लीक कर रही थी, जिसकी शिकायत भी की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर समय रहते विभाग के अधिकारी संज्ञान लेते तो आज इस तरह की दिक्कत पेश नहीं आती। व्यापारियों ने बताया कि पानी के दुकानों में घुसने का डर बना हुआ है। यहां ट्रैफिक बाधित हो रहा है, आवाजाही में परेशानी हो रही है। पानी ऐसे ही बहता रहा तो लोगों को पेयजल किल्लत का भी सामना करना पड़ सकता है। वहीं जल संस्थान के सहायक अभियंता अनिल नेगी ने कहा कि इन दिनों लाइन में कनेक्शन का काम चल रहा है। ज्वाइंट से लीकेज हुआ है, जिसे बंद करा दिया गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home