नौकरी का झांसा देकर गरीब मजदूरों-बेरोजगारों को ठगता था, उत्तराखंड पुलिस बिहार से पकड़ लाई
आरोपी ने रामनगर के करीब 50 लोगों के साथ 41 लाख रुपये की ठगी की। मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था।
Feb 6 2024 9:03PM, Writer:कोमल नेगी
रामनगर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए लाखों रुपये की ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
Haldwani Police Arrested Accused Of Fraud With People From Bihar
आरोपी पर नौकरी का झांसा देकर लोगों को ठगने का आरोप है। आरोपी शख्स बेरोजगार युवाओं और मजदूरों को अपना शिकार बनाता था। वो नौकरी लगवाने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम ऐंठ लेता था। आरोपी ने रामनगर के करीब 50 लोगों के साथ 41 लाख रुपए की ठगी की थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश में थी, उसे बिहार से गिरफ्तार किया गया है। चलिए पूरा मामला बताते हैं। करीब 1 साल पहले रामनगर के मोहल्ला गूलरघट्टी में रहने वाले जाहिद अली ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि बिहार निवासी अनिल चौधरी ने नौकरी दिलने के बहाने उससे बड़ी रकम ऐंठ ली।
फिलहाल आरोपी अनिल चौधरी पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी मेल आईडी से मजदूर व बेरोजगार लोगों से संपर्क कर, उन्हें रोजगार दिलाने का झांसा देता था। उसने इसके एवज में आरोपी द्वारा रुपया अलग-अलग बैंक खातों में मंगाया जाता था। कोतवाल ने बताया कि आरोपी को ट्रांजिट रिमांड के तहत रामनगर लाकर पूछताछ करने के बाद उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है। जिन-जिन बैंक खातों में आरोपी द्वारा पैसा मंगाया गया था, उन बैंक खातों की भी जांच की जा रही है। इसमें जो भी लोग शामिल होंगे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उत्तराखंड में नौकरी के नाम पर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। आप भी इन मामलों से सबक लें, शातिर जालसाजों से बचकर रहें।