पत्नी ने संग चलने से किया इनकार तो गुस्साए पति ने सास-ससुर को पीटा
आरोपी युवक ने सास-ससुर को कीचड़ में घसीटने के बाद जमकर लात-घूंसे बरसाए, हंगामा होते देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
Feb 8 2024 4:48PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड का लक्सर शहर...यहां पति से नाराज पत्नी अपने मायके चली गई। पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी।
angry husband beat up mother-in-law and father-in-law
पत्नी जब घर नहीं लौटी तो पति उसे लेने ससुराल पहुंच गया, लेकिन सास-ससुर दामाद की गलत हरकतों से नाराज थे, लिहाजा उन्होंने बेटी को दामाद संग भेजने से इनकार कर दिया। ये बात दामाद को इस कदर बुरी लगी कि वो सास-ससुर संग मारपीट पर उतारू हो गया। गुस्साए युवक ने अपने सास-ससुर को कीचड़ से सनी सड़क पर घसीटा और उनके साथ जमकर मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक सास-ससुर को सड़क पर गिराकर, उन पर लात-घूंसे बरसाता दिख रहा है। जिस पर पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रायसी गांव निवासी एक युवक की शादी रायघटी गांव की युवती के साथ हुई थी। बीते कुछ दिनों से दोनों के बीच अनबन चल रही थी।
जिसके चलते पत्नी अपने मायके आकर रह रही थी। दो दिन पहले पति अपनी पत्नी को लेने ससुराल आया, लेकिन सास-ससुर ने बेटी को भेजने से इनकार कर दिया। इससे तमतमाया युवक बुधवार को अपने दो अन्य साथियों को साथ लेकर ससुराल आ धमका। जहां उसने अपनी पत्नी को साथ चलने को कहा। पत्नी ने इनकार किया तो नाराज दामाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर पत्नी और सास-ससुर को घर के बाहर कीचड़ से सनी सड़क पर घसीटकर जमकर पीट दिया। इस दौरान आरोपियों ने जमकर तांडव मचाया। सड़क पर लड़ रहे परिवार को देखने के लिए मौके पर भीड़ लग गई। लोगों ने किसी तरह सास-ससुर को हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने बताया कि मारपीट को लेकर फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से शिकायत नहीं मिली है, शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।