image: Uttarakhand Weather Update 13 February

उत्तराखंड में फिर बदला मौसम का मिजाज, इन तीन जिलों में बारिश-बर्फबारी का अंदेशा

जिन जिलों में आज बारिश की संभावना बनी हुई है, उनमें उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जैसे जिले शामिल हैं।
Feb 13 2024 12:58PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से धूप खिल रही है, जिससे काफी राहत है। हालांकि अब प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है।

Uttarakhand Weather Report 13 February

मौसम विभाग ने प्रदेश के तीन जिलों में बारिश का अनुमान जताया है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है, जिससे ठंड में इजाफा होगा। जिन जिलों में आज बारिश की संभावना बनी हुई है, उनमें उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जैसे जिले शामिल हैं। यहां ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है, अन्य जिलों में भी कुछ जगहों पर आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है।

3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मौसम आमतौर पर सामान्य रहेगा, लेकिन कई जगह आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। मंगलवार को मौसम विभाग ने किसी भी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है, हालांकि 3 पहाड़ी जिलों में मौसम बदल सकता है। सोमवार को देहरादून समेत कुछ जनपदों में बादल छाए रहे, जिसके चलते तापमान में भी कमी देखी गई। तापमान में आ रहे उतार-चढ़ाव की वजह से मौसमी बीमारियों का कहर भी बढ़ गया है। अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लगी है। मौसमी बीमारियों से बचने के लिए अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home