image: Central govt starts monitoring gst implementation-0717

GST के लिए चला पीएम मोदी का हंटर, उतार दी 200 जासूसों की टीम, अब बचकर दिखाओ !

Jul 8 2017 8:19PM, Writer:Shantanu

केंद्र की मोदी सरकार ने आर्थिक सुधारों के मोर्चे पर आगे कदम बढ़ा दिए हैं। एक के बाद एक कई ऐसे फैसले हैं जिन पर अमल करना बाकी है। जीएसटी तो एक शुरूआत भर है। केंद्र सरकार जीएसटी के बाद सुधारों को आगे बढ़ाना चाह रही है। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि जीएसटी जैसे फैसलों की काट निकालने की कोई कोशिश न करे। इसके लिए मोदी सरकार ने जासूसों की टीम उतार दी है। जीएसटी के टैक्स रेट का फायदा उठाने की कोशिश करने वालों के लिए सरकार ने ये कदम उठाया है। इसके लिए केंद्र सरकार ने 200 जासूसों की टीम उतारी है। ये जासूस पूरे देश में घूम घूम कर ऐसे बिजनेसमैन, होलसेलर और रीटेलर की पहचान करेंगे जो नए टैक्स ढ़ांचे का फायदा उठाने की कोशिश करते दिखाई देंगे। यानि अब जीएसटी के टैक्स ढांचे का फायदा उठाने की कोशिश करेगा तो उसकी खैर नहीं।

गौरतलब है कि जीएसटी लागू होने के बाद मोदी सरकार को इस तरह की शिकायतें मिली थी। जिनके मुताबिक कुछ लोगों ने मुनाफाखोरी करने की कोशिश की थी। अगर मुनाफाखोरी पर लगाम नहीं लगाई जा सकी तो जीएसटी का पूरा फायदा नहीं हो पाएगा। सरकार का मानना है कि जीएसटी का सबसे ज्यादा फायदा आम आदमी को होगा इसलिए कोई उस में दिक्कत न पैदा करे इसके लिए जासूसों को उतारा गया है। अगर कारोबारियों ने गड़बड़ी करने की कोशिश की तो नुकसान आम आदमी को होगा। अब आपको बताते हैं कि ये जासूस कैैसे काम करेंगे। मोदी सरकार ने जासूसों को उतार तो दिया है लेकिन ये हैं कौन। सूत्रों के मुताबिक ये 200 जासूस सीनियर आईएएस, आईआरएस और आईएफएस अधिकारियों में से चुने गए हैं। इन पर सरकार ने जिम्मेदारी सौौंपी है कि ये देश के अलग अलग इलाकों में जाएं और जरूरी उत्पादों की कीमत का जाएजा लें।

जायजा लेने के बाद ये जासूस बाजार में प्राइस ट्रेंड के बारे में केंद्र सरकार को रिपोर्ट देंगे। कहा जा रहा है कि जल्द ही ये जासूस देश के कोने कोने में फैल जाएंगे। जीएसटी को लेकर मोदी सरकार ने ये नई पहल शुरू तो कर दी है लेकिन साथ ही कुछ जरूरी निर्देश भी दिए हैं। सरकार ने साफ कर दिया है कि किसी भी टैक्स अधिकारी को व्यापारियों या दुकानदारों के परिसर का बिना पूर्व इजाजत के दौरान करने का हक नहीं होगा। अगर कोई जासूस इसका उल्लंघन करता है तो इसकी रिपोर्ट के लिए हेल्पलाइन नंबर दिया जाएगा। इसके अलावा टैक्स संबंधी शिकायतों और मदद के लिए विभाग की फोन लाइन 011-23370115 पर शिकायत दर्ज सकता है। अब ये धीरे धीरे साफ हो गया है कि मोदी सरकार जीएसटी की हर बारीकी पर नजर रख रही है। आम आदमी के साथ जीएसटी के नाम पर कोई लूट न हो सके इसके लिए मोदी सरकार ने जासूसों की टीम को उतार दिया है।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home