image: Teacher premlal dead body found in bushes in tehri garhwal

गढ़वाल से सामने आई दुखद खबर, शिक्षक की हत्या की आशंका...झाड़ियों में मिला शव

टिहरी में शिक्षक प्रेमलाल रात नौ बजे करीब अपनी बाइक से लामरीधार बजार से अपने घर जसपुर के लिए गए थे, सुबह उनकी मौत की खबर आई
Feb 15 2024 6:22PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

नयी टिहरी से एक बुरी खबर है, यहाँ एक शिक्षक का शव बरामद हुआ है। गुरूवार को टिहरी गढ़वाल के जाखणीधार ब्लाक में संदिग्ध हालत में एक शिक्षक का शव मिला है।

Teacher found Dead in Tehri Garhwal

जाखणीधार ब्लाक के लामरीधार में संदिग्ध हालत में एक शिक्षक प्रेमलाल (54) पुत्र सोबन लाल निवासी ग्राम चैंड जसपुर का शव मिला है। नई टिहरी में पालकोट-चैंड जसपुर रोड किनारे एक बाइक खड़ी मिली। ग्रामीणों ने आस-पास देखा तो करीब 20 फीट नीचे झाड़ियों में एक शव पड़ा मिला। रात को हुई घटना का सुबह पता चलने के बाद पुलिस मौके पर पंहुची और शव का पंचनामा भरा, इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए टिहरी जिला चिकित्सालय बौराड़ी भेजा गया है। शिक्षक की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। आगे पढ़िए...

हिंडोलाखाल पुलिस थानाध्यक्ष धनराज बिष्ट ने बताया कि प्रेमलाल (54) पुत्र सोबन लाल निवासी ग्राम चैंड जसपुर तहसील जाखणीधार जिला टिहरी गढ़वाल रात नौ बजे करीब अपनी बाइक से लामरीधार बजार से अपने घर जसपुर के लिए गया था, लेकिन वह रात को घर नहीं पहुंचा तो सुबह परिजनों ने गांव में फोन कर उसका पता लगाने को कहा। उसके बाद ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की तो लामरीधार से कुछ दूर आगे ही पालकोट-चैंड जसपुर रोड किनारे उसकी बाइक खड़ी मिली। ग्रामीणों ने आस-पास देखा तो वह करीब 20 फीट नीचे झाड़ियों में पड़ा मिला। ग्रामीण उसको निकालने के लिए नीचे पहुंचे तो वह मृत अवस्था में पाया गया।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home