डोकलाम पर अजीत डोभाल का प्लान! भारतीय फौज ने डाल दिया डेरा, ड्रैगन हुआ सन्न
Jul 9 2017 9:21PM, Writer:Shantanu
सिक्किम और भूटान की सीमा पर स्थित डोकलाम को लेकर अब भारत ने नया प्लान तैयार किया है। ये तो आपको पता ही है कि भारत और चीन के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। डोकलाम को लेकर जिस तरह से ड्रैगन ने भारत को धमकियां दी हैं उसके बाद अब भारतीय सेना ने जवाब दिया है। जी हां भारतीय फौज ने डोकलाम में खूंटा गाड़ दिया है। वो वहां पर अपनी पोजीशन पर डटी रहेगी। इसके लिए सेना ने सारी तैयारियां कर ली हैं। लंबे समय तक डोकलाम में बनें रहने के लिए सेना ने कैंप बना लिया है। साथ ही सेना को रसद की सप्लाई भी की जा रही है। यानि चीन की गीदड़भभकियों का भारत पर कोई असर नहीं होने वाला है। कहा जा रहा है कि इस प्लान के पीछए अजीत डोभाल का दिमाग काम कर रहा है।
गौरतलब है कि चीन, भारत और भूटान के बॉर्डर से सटे डोकलाम मे चीन सड़क का निर्माण कर रहा है। इसका विरोध भूटान ने किया, भूटान की गुहार पर भारतीय सेना ने चीन का काम रोक दिया। उसी के बाद से तनाव जारी है। चीन लगातार कह रहा है कि भारत को अपनी फौज वापस बुला लेनी चाहिए। लेकिन अब भारतीय फौज ने वहां पर कैंप बना लिया है। इस से ये साफ हो गया है कि जब तक चीन अपनी सेना नहीं हटाता भारत भी सेना नहीं हटाएगा। सिक्किम में लगभग 10,000 फुट की उंचाई पर इस क्षेत्र में दोनों सेनाओं के बीच तनातनी जारी है। सूत्रों का कहना है कि वहां पर मौजूद सैनिकों को लगातार सप्लाई दी जा रही है। जो इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि भारतीय फौज किसी भी तरह से चीन के दबाव में नहीं झुकेगी।
दोनों देशों को शांति से मसले को सुलझाने के लिए भी कहा जा रहा है। ये अलग बात है कि चीन अभी तक इस बात को नहीं मान रहा है। वो लगातार कह रहा है कि वो किसी समझौते के लिए तैयार नहीं है। भारत को फैसला लेना है कि उसे क्या करना है। भारतीय फौज के रुख से साफ हो गया है कि भारत का क्या फैसला है। बता दें कि जिस इलाके को लेकर विवाद है उसे भारत डोका ला के नाम से बुलाता है, भूटान डोकलाम कहता है जबकि चीन उस हिस्से को डोंगलांग कह कर अपना कब्जा जाहिर करता है। ये इलाका सामरिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है। इसी को देखते हुए अजीत डोभाल ने ये प्लान तैयार किया है। वो नहीं चाहते हैं कि इस महत्वपूर्ण जगह पर चीन की पहुंच आसान हो जाए। इसलिए फिलहाल वहां पर भारतीय सेना को टिकने के लिए कहा गया है।