पहाड़ की बेटी ने बढ़ाया देश का मान, एथलीट अंकिता ध्यानी ने इंटरनेशनल चैंपियनशिप में जीता रजत पदक
अंकिता ने तेहरान ईरान में आयोजित एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 3 हजार मीटर दौड़ में रजत पदक हासिल किया।
Feb 20 2024 2:30PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड की होनहार बेटी अंकिता ध्यानी ने एक बार फिर देश और प्रदेश को गौरवान्वित किया है।
Athlete Ankita Dhyani won silver medal in the International Championship
अंकिता ने ईरान में आयोजित तीन हजार मीटर दौड़ में रजत पदक हासिल किया। इस चैंपियनशिप में देश को एक स्वर्ण व रजत पदक मिला। अंकिता कई नेशनल और इंटरनेशनल चैंपियनशिप में देश और प्रदेश के लिए पदक हासिल कर चुकी हैं। इस बार भी उन्होंने अपने कदमों से बड़ी दूरी तय की। अंकिता ने तेहरान ईरान में आयोजित एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के तहत 3 हजार मीटर दौड़ में रजत पदक हासिल किया है। यह 7वां मौका है, जब अंकिता ने अंतर्राष्ट्रीय फलक पर देश का मान बढ़ाया है। ईरान के तेहरान में यह चैंपियनशिप तीन दिवसीय थी। जिसमें उत्तराखंड से सिर्फ अंकिता ने भाग लिया था।
उन्होंने प्रतियोगिता में देश व राज्य का प्रतिनिधित्व किया। चैंपियनशिप में अंकिता समेत 12 से 15 धावकों ने हिस्सा लिया। धाविका अंकिता ध्यानी का राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप में बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है। वह अभी तक 6 अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपना लोहा मनवा चुकी है। उनके ट्रैक रिकॉर्ड को देखा जाए तो वे अभी तक 30 राष्ट्रीय चैंपियनशिप खेल चुकी हैं। जिनमें उन्होंने 14 स्पर्धाओं में गोल्ड जीता है। जबकि 7 में रजत तो 4 में कांस्य पदक प्राप्त किया है। अंकिता ध्यानी मूलरूप से पौड़ी गढ़वाल के जयहरीखाल ब्लॉक की रहने वाली हैं। 30 राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुकी अंकिता मौजूदा समय में बेंगलुरु नेशनल कैंप में अभ्यासरत हैं।