image: Chamgadar tapu basti murder case accused arrested after encounter

6 साल के मासूम का हत्यारा पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार, दरोगा को लगी गोली

मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की। घटना में एक दरोगा घायल हुआ है, जबकि आरोपी के पैर में गोली लगी है।
Feb 22 2024 11:43AM, Writer:कोमल नेगी

हरिद्वार की चमगादड़ टापू बस्ती में मासूम बच्चे की हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया।

Chamgadar tapu basti murder case

मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग भी की, जिसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग की। घटना में एक दरोगा घायल हुआ है, जबकि आरोपी के पैर में गोली लगी है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला भी बताते हैं। 8 दिसंबर को चमगादड़ बस्ती में एक 6 साल के मासूम बच्चे की निर्मम हत्या कर दी गई थी। बस्ती में रहने वाले राजेश का 6 साल का बेटा अजीत मोमबत्ती लेने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। बाद में बच्चे की लाश घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर एक बड़े पॉलीथिन बैग में मिली थी। पुलिस और सीआईयू की टीमें आरोपी की तलाश में लगातार जुटी हुई थीं। बुधवार रात चमगादड़ टापू के पास आरोपी के घूमने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी ने पुलिस को देखते ही तमंचे से फायर झोंक दिया। इस दौरान पुलिस दरोगा पवन डिमरी के हाथ में गोली लग गई। पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें आरोपी प्रदीप उर्फ दीपक के पैर में गोली लगी। पुलिस ने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जाएगी। हत्याकांड में जो भी लोग शामिल होंगे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home