रिलायंस जियो यूजर्स के लिए चौंकाने वाली खबर, आपका पर्सनल डाटा लीक हो रहा है !
Jul 10 2017 3:25PM, Writer:कपिल
रिलायंस जियो के कस्टमर्स के लिए हम एक बुरी खबर लेकर आए हैं। इस वक्त सोशल मीडिया पर एक खबर चल रही है कि जियो के करीब 12 करोड़ कस्टमर्स का डाटा लीक हो गया है। ट्विटर पर भी कई यूजर्स ने इस बात के बारे में बताया है। इसके साथ ही ये दावा किया जा रहा है कि magicapk.com नाम की वेबसाइट पर ये डाटा लीक किया गया है। इस वेबसाइट पर जियो का नंबर डालने पर यूजर्स की पूरी डिटेल निकलकर सामने आ रही है। इसके साथ ही इस साइट पर ऐसे नंबर्स की डिटेल्स भी हैं, जो पिछले हफ्ते ही एक्टिवेट करवाए गए हैं। हालांकि इस कबारे में कंपनी का कहना है जियो यूजर्स के डाटा सेफ हैं। अब इस बात पर कितना भरोसा किया जाए, ये तो आने वाला वक्त ही तय करेगा। रविवार शाम से लगातार डाटा लीक होने की खबरें सामने आ रही हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर ये खबर आग की तरह फैल गई। इसकी एक तस्वीर भी हम आपको दिखा रहे हैं, जिसमें वेबसाइट का नाम है और डाटा इस तरह लीक हुआ है।
साथ ही सोशल मीडिया पर ये भी बताया गया है कि अगर आप जियो कस्टमर हैं तो आपका डाटा ऑनलाइन लीक हो गया है। इसके साथ ही मैसेज में बार बार magicapk.com वेबसाइट का जिक्र किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आप इस वेबसाइट पर वो कॉन्फिडेंशियल डाटा देख सकते हैं, जो आपने जियो से शेयर किया है। इसके बाद इस वेबसाइट का ट्रैफिक इतना बढ़ा कि रात 11 बजे साइट क्रैश हो गई। एक यूजर का कहना है कि इस वेबसाइट में सर्च बॉक्स दिया जा रहा है। यहां जियो का नंबर डालने पर यूजर की पूरी कॉन्फिडेंशियल इन्फॉर्मेशन निकलकर सामने आ रही है। अब आपको बताते हैं कि किस तरह का डाटा लीक होने की खबर सामने आ रही है। इसमें कस्टमर्स का आधार नंबर, मोबाइल नंबर समेत कई जानकारियां सामने आ रही हैं। इस बीच रिपोर्ट सामने आने के बाद ये वेबसाइट काम नहीं कर रही है।
यहां तक कि रिपोर्ट में रिलायंस जियो यूजर्स के सर्किल की भी सूचनाएं सामने आ रही हैं। जो तस्वीर हम आपको दिखा रहे हैं, वो इसी वेबसाइट से ली गई है। इस बीच ये कन्फर्म नहीं हो पाया है कि Jio के सभी यूजर्स डाटा वेबसाइट पर अपलोड हुए हैं या नहीं। करीब 5 घंटों के बाद जब ट्रैफिक लोड बढ़ा तो magicapk.com क्रैश हो गई, तब से ये वेबसाइट ओपन नहीं हो रही है। इसके होमपेज पर Account has been Suspended का मैसेज आ रहा है। इस बारे में जियो का कहना है कि कस्टमर्स का डाटा लीक हुआ है या नहीं हुआ, इस बारे में तभी जानकारी सामने आ सकेगी, जब ये वेबसाइट फिर से काम करना शुरू करेगी। खैर इतना जरूर है कि अगर रिलायंस जियो के कस्टमर्स का डाटा लीक हुआ है तो इस वेबसाइट पर साइबर क्राइम के तहत केस चल सकता है। इस बारे में जैसे जैसे और जानकारियां निकलकर सामने आएंगी, उस बारे में भी हम आपको बताते रहेंगे।