बीजेपी ने पांचों लोकसभा सीटों पर की पर्यवेक्षकों की तैनाती, जल्द होगी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा
लोकसभा सीटों पर तैनात किए गए पर्यवेक्षक टिकट के दावेदारों से संपर्क साधेंगे और अपनी रिपोर्ट प्रदेश संसदीय बोर्ड को देंगे।
Feb 23 2024 11:24AM, Writer:कोमल नेगी
बीजेपी ने लोकसभा की पांचों सीटों पर पर्यवेक्षकों की तैनाती कर दी है। हर लोकसभा सीट के लिए दो पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है। जल्द ही प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
Uttarakhand bjp lok sabha seat
पार्टी प्रदेश संसदीय बोर्ड की बैठक 26 फरवरी को होने वाली है। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष के दो दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष व पार्टी पदाधिकारियों के साथ इस संबंध में चर्चा हुई। लोकसभा सीटों पर तैनात किए गए पर्यवेक्षक टिकट के दावेदारों से संपर्क साधेंगे और अपनी रिपोर्ट प्रदेश संसदीय बोर्ड को देंगे। उत्तराखंड में पहले चरण में लोकसभा की पांचों सीटों पर मतदान की संभावना है, ऐसे में मार्च के दूसरे हफ्ते में चुनाव आयोग कभी भी चुनाव आचार संहिता की अधिसूचना जारी कर सकता है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक बीजेपी पांचों लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा आचार संहिता लागू होने से पहले कर सकती है। इस संभावना को देखते हुए ही प्रदेश नेतृत्व ने प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह है। किसी सीट पर पांच से अधिक तो कहीं चार आवेदन प्राप्त हुए हैं। ये सभी आवेदन संबंधित लोकसभा सीट के पर्यवेक्षकों को सौंप दिए जाएंगे। पर्यवेक्षकों की टीम क्षेत्रीय भ्रमण कर नामों पर रायशुमारी करेगी। उन्होंने कहा, इसके बाद टीम नामों की सूची प्रदेश संगठन को सौंपेगी। यह सूची प्रदेश संसदीय बोर्ड बैठक में लाई जाएगी। यह बैठक 26 फरवरी को देहरादून में होगी, जिसमें सौंपे गए नामों के पैनल बनाकर केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिए जाएंगे। प्रत्याशियों के नाम केंद्रीय संसदीय बोर्ड में तय होने हैं।