image: 13 gamblers caught by Dehradun police  cash worth lakhs recovered

देहरादून पुलिस के हत्थे चढ़े 13 जुआरी, लाखों की नकदी बरामद

देहरादून की पॉश कॉलोनी में जुआ खेला जा रहा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2,45,000 रुपये बरामद किए।
Feb 23 2024 3:42PM, Writer:कोमल नेगी

राजधानी देहरादून के पॉश इलाके में जुआ खेला जा रहा था। यहां पुलिस ने 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।

13 gamblers arrested in dehradun

आरोपियों के पास से लाखों की नकदी मिली है। साथ ही ताश की गड्डी भी बरामद की गई। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। मामला रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत राजाराम विहार के पॉश इलाके का है। जहां पुलिस ने छापेमारी कर 13 लोगों को ताश की गड्डी के साथ गिरफ्तार किया। रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि थाना रायपुर क्षेत्र अंतर्गत राजाराम विहार स्थित एक फ्लैट में कई लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलने के बाद रायपुर पुलिस ने एक टीम गठित की और फ्लैट में छापेमारी की।

इस दौरान जुआ खेल रहे संजय सिंह, राजीव कुमार, भरत शर्मा, पवन कुमार, मनोज साहनी, विकास सेठी, अभिषेक अधलरखा, अमित कुमार, अजीत कुमार, अमरदीप मालवा, विक्की मारवाह, सर्वेश कुमार और जतिन गुलाटी को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना रायपुर में जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। आरोपियों के कब्जे से 2,45,000 रुपये बरामद किए गए हैं। बता दें कि पिछले महीने पिथौरागढ़ में भी जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई थी। यहां 8 लोग जुआ खेलते पकड़े गए। जिनके पास से 1 लाख 87 हजार रुपए बरामद किए गए थे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home