image: Main accused of Haldwani violence Abdul Malik lodged in Nainital jail

उत्तराखंड: हल्द्वानी हिंसा का मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक नैनीताल जेल में बंद, 81 आरोपियों से अलग रखा गया

अब्दुल मलिक को छोड़कर उपद्रव के सभी आरोपियों को हल्द्वानी उप कारागार में रखा गया है।
Feb 26 2024 12:44PM, Writer:कोमल नेगी

हल्द्वानी को हिंसा की आग में जलाने वाला मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया।

Main accused of Haldwani violence Abdul Malik lodged in Nainital jail

शनिवार को लाइन नंबर 8 बनभूलपुरा निवासी अब्दुल मलिक को पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा। उसे शनिवार देर रात नैनीताल जेल में दाखिल किया गया। मलिक को छोड़कर उपद्रव के सभी आरोपियों को हल्द्वानी उप कारागार में रखा गया है, उस पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है। जबकि अब्दुल मलिक को उपद्रव के 81 आरोपियों से अलग रखा गया है। मलिक को नैनीताल में बैरक नंबर एक में रखा गया है। पुलिस अब्दुल मलिक को पूछताछ के लिए जल्द रिमांड पर लेगी। इसके लिए पुलिस जल्द ही कोर्ट में अर्जी दायर कर सकती है।

फिलहाल मलिक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में नैनीताल जेल भेजा गया है। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद मलिक से शनिवार को पांच से सात घंटे पूछताछ की थी। मलिक से अभी केस में कई चीजें पूछी जानी हैं। इसमें मलिक की संपत्ति, मलिक घटना के दिन कहां था, क्या उसने उपद्रव के लिए फंडिंग तो नहीं की, लोगों को उसने कैसे भड़काया आदि सवाल पूछे जाने बाकी हैं। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा का कहना है कि मलिक से पूछताछ में जो बातें सामने आई थी, पुलिस उस दिशा में काम कर रही है। जरूरत पड़ने पर दोबारा मलिक को पूछताछ के लिए रिमांड में लिया जा सकता है। बता दें कि अब्दुल मलिक आठ फरवरी को बनभूलपुरा में हुए उपद्रव के पहले से ही फरार चल रहा था। बनभूलपुरा हिंसा मामले में 81 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को उप कारागार हल्द्वानी में रखा गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home