उत्तराखंड: आज फिर करवट बदलेगा मौसम, पांच जिलों में बारिश-बर्फबारी का अनुमान, बढ़ेगी ठंड
सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।
Feb 26 2024 3:08PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है। आज प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
Uttarakhand weather report 26 February
गढ़वाल के साथ-साथ कुमाऊं के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी की संभावना है, हालांकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ रह सकता है। कहीं-कहीं हल्के बादल छाए रहने की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के पांच जिलों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग द्वारा की गई भविष्यवाणी के अनुसार सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। इतना ही नहीं 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की भी संभावना व्यक्त की गई है।
बात करें राजधानी देहरादून की तो यहां आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं, जबकि अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है। पर्वतीय जनपदों में हल्की बर्फबारी और बारिश के कारण मैदानी जनपदों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग ने देहरादून और अल्मोड़ा जनपद के कई हिस्सों में भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। इस तरह आज पांच जिलों के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। यहां मौसम में आए बदलाव का असर बारिश और बर्फबारी के रूप में देखने को मिलेगा। पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा पर जाने वाले लोग सावधान रहें।