image: YouTuber used to comment on school girls wearing teddy bear mask police arrested

हरिद्वार: टेडी बियर का मास्क पहन स्कूली छात्राओं पर कमेंट करता था यूट्यूबर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी बाइक पर घूमते हुए रील्स बनाता था, छात्राओं पर कमेंट भी करता था। जिससे छात्राएं परेशान थीं।
Feb 28 2024 8:43PM, Writer:कोमल नेगी

हरिद्वार के रुड़की में पुलिस ने एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है।

Teddy bear mask youtuber in Roorkee

आरोपी युवक टेडी बियर का मास्क लगाकर बाइक चलाता था और इस दौरान स्कूल की छात्राओं पर कमेंट करता था। इतना ही नहीं आरोपी रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया करता था, जिससे छात्राएं परेशान थीं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस युवक की तलाश में जुटी थी। अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया। वहीं पुलिस इस तरह की वीडियो बनाने वाले अन्य युवकों की भी तलाश में जुटी हुई है।

घटना सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की है। जहां पुलिस ने मंगलौर निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक अपने यूट्यूब चैनल की पॉप्युलैरिटी बढ़ाने के लिए स्कूल से आती जाती छात्राओं के आसपास वीडियो बनाया करता था, उन पर कमेंट करता था। पुलिस को लगातार इसकी शिकायत मिल रही थी। पुलिस ने वायरल वीडियो के जरिए युवक की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने कहा कि यूट्यूब पर रील बनाने वाले युवक अगर गलत काम करेंगे तो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द ही ऐसा करने वाले अन्य युवकों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home