image: Bike fell into 200 feet deep ditch  painful death of two youths

नैनीताल: 200 फीट गहरी खाई में गिरी बाइक, दो युवकों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवक चचेरे भाई बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Mar 2 2024 3:36PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा। शुक्रवार को नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया।

Bike fell into deep ditch in Nainital

यहां खूपी गांव के पास बाइक सवार दो लोग करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवक चचेरे भाई बताए जा रहे हैं। अचानक हुए इस हादसे के बाद पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र सिंह (25) पुत्र महिपाल सिंह निवासी कनारीछीना, अल्मोड़ा और पुष्कर सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी धौलछीना, अल्मोड़ा बाइक से हल्द्वानी की तरफ जा रहे थे, लेकिन किसे पता था कि रास्ते में अनहोनी हो जाएगी।

बाइक जैसे ही खूपी गांव के पास पहुंची, चालक ने नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद बाइक सवार युवक करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को खाई से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक एक युवक की मौत हो चुकी थी। दूसरे युवक ने भी हॉस्पिटल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे। हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home