image: Student Of IIT Roorkee Drowned In Ganganahar

हरिद्वार: दोस्त को बचाने की कोशिश में खुद डूब गया IIT रुड़की का छात्र

नहर में डूब रहे एक युवक को जल पुलिस ने बचा लिया, लेकिन दूसरे छात्र का पता नहीं चल सका है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
Mar 3 2024 4:48PM, Writer:कोमल नेगी

हरिद्वार का रुड़की शहर...यहां गंगनहर किनारे घूमने गया आईआईटी रुड़की का एक छात्र पैर फिसलने से नहर में जा गिरा।

Student Of IIT Roorkee Drowned In Ganganahar

उसे बचाने की कोशिश में दोस्त ने भी नहर में छलांग लगा दी। छात्र को डूबते देख पास ही खड़े लोगों ने जल पुलिस को सूचना दी। जिस पर जल पुलिस के जवानों ने नहर में कूदकर साथी को बाहर निकाल लिया, लेकिन दूसरे छात्र का पता नहीं चल पाया है। घटना सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की है। जहां आईआईटी रुड़की का छात्र अजय (24 वर्षीय) पुत्र रोहित, निवासी जनपद पाटन गुजरात सोनाली पुल पर पार्क के पास घूमने आया था।

तभी उसका पैर फिसल गया और वो नहर में जा गिरा। अजय को बचाने के लिए उसके साथी केवल कुमार (20 वर्षीय) निवासी अहमदाबाद, गुजरात ने भी नहर में छलांग लगा दी। केवल कुमार को डूबते देख लोगों ने जल पुलिस को सूचना दी। जिस पर जल पुलिस के जवानों ने नहर में छलांग लगाकर केवल कुमार को सकुशल बचा लिया, हालांकि अजय अब भी लापता है। बताया जा रहा है कि अजय बीएससी का छात्र था। सिविल लाइन कोतवाली पुलिस और जल पुलिस द्वारा लापता हुए अजय की तलाश की जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home