उत्तराखंड: AI की मदद से ठग लिए 1.75 लाख, भांजा बनकर किया था कॉल
हरिद्वार में एआई की मदद से एक शख्स से 1.75 लाख की ठगी हो गई। आरोपी ने भांजा बनकर पीड़ित को फोन किया था
Mar 5 2024 3:43PM, Writer:कोमल नेगी
शातिर ठगों से सावधान रहें। प्रदेश में ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
1.75 Lakh Fraud With The Help Of AI Technology In Haridwar
हरिद्वार में एआई की मदद से एक शख्स से 1.75 लाख की ठगी हो गई। आरोपी ने भांजा बनकर पीड़ित को फोन किया था। उसने कहा कि उसकी मां की तबीयत खराब है, और उसे पैसों की जरूरत है। मां की तबीयत खराब होने की बात सुनकर व्यक्ति का मन पसीज गया। और अपनी जमा पूंजी दे दी। बाद में सच्चाई सामने आई तो व्यक्ति के पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित ने अब आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पीड़ित लक्ष्मी प्रसाद जोशी ब्रह्मपुरी क्षेत्र में रहते हैं।
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि 12 फरवरी को उसके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई। इसमें बात करने वाले व्यक्ति ने उसे अपना भांजा बताया। उसकी आवाज भी बिल्कुल भांजे से ही मिलती हुई थी। उसने कहा कि उसकी मां की तबीयत खराब है और उसे पैसों की जरूरत है। इसलिए उसने उसके खाते में एक लाख 75 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। अलग-अलग तीन नंबरों पर पैसे ट्रांसफर करने के बाद उसने जब जानकारी जुटाई तो उसे मालूम हुआ कि उसके साथ साइबर ठगी हुई है। अब पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।