उत्तराखंड: जमीन पर मालिकाना हक मिला तो भर आईं आंखे, लाभार्थी बोले धामी सरकार ने दी सबसे बड़ी खुशी
कई दशकों से जमीन पर मालिकाना हक का इंतजार कर रहे बस्तियों के गरीबों को जब मालिकाना हक मिला तो उनकी आंखें भर आईं।
Mar 8 2024 12:10PM, Writer:कोमल नेगी
ऊधमसिंहनगर का रुद्रपुर क्षेत्र...बुधवार का दिन यहां के 2600 लाभार्थियों के लिए बड़ी सौगात लेकर आया।
Nazul Land Rudrapur
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नजूल भूमि पर काबिज 2600 लाभार्थियों को नजूल भूमि पट्टे और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 403 परिवारों को आवास आवंटन पत्र दिए। कई दशकों से जमीन पर मालिकाना हक का इंतजार कर रहे बस्तियों के गरीबों को जब मालिकाना हक मिला तो उनकी आंखें भर आईं। मुख्यमंत्री ने परिवारों को स्वामित्व पत्र दिए तो पंडाल में बैठे हजारों गरीब लाभार्थियों के चेहरे की चमक देखने लायक थी। बुजुर्ग लाभार्थियों ने आंसू पोंछते हुए कहा कि अब उनको अतिक्रमणकारी नहीं कहा जाएगा। बता दें कि यहां नजूल भूमि पर 20 हजार से अधिक आबादी काबिज हैं। इनमें से ज्यादातर परिवार गरीब हैं।
ये परिवार लंबे समय से मालिकाना हक की मांग कर रहे थे, कई बार चुनाव बहिष्कार का ऐलान तक किया, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। मुख्यमंत्री धामी की सरकार में गरीबों की सुध ली गई और मालिकाना हक देने की प्रक्रिया को अंजाम तक पहुंचाया गया। बुधवार को गांधी पार्क में पहले चरण में भूमि का स्वामित्व पत्र लेने पहुंचे 2600 लोग बेहद खुश थे। लाभार्थियों ने कहा कि हम स्थायी बिजली, पानी के लिए तरसते रहे। हमें अतिक्रमणकारी कहा गया। आशंका रहती थी कि न जाने कब हमको बेदखल कर दिया जाए। आज हक मिल रहा है। सबके लिए बड़ा दिन है। आज कई दशकों को मुराद पूरी हो गई। धामी सरकार ने हमें जीवन की सबसे बड़ी खुशी दी है। रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने लाभार्थियों को बधाई दी है।