image: Uttarakhand Congress State General Secretary Laxmi Rana Resign From Congress

उत्तराखंड: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका, अब लक्ष्मी राणा ने छोड़ी पार्टी की सदस्यता

लक्ष्मी राणा कांग्रेस पार्टी से बेहद नाराज दिखीं। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच की कार्रवाई में कांग्रेस ने उनका साथ नहीं दिया।
Mar 10 2024 2:50PM, Writer:कोमल नेगी

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। बीते दिन कांग्रेस छोड़ने वाले मनीष खंडूड़ी ने बीजेपी ज्वाइन कर ली।

Laxmi Rana Resignation From Congress

अब कांग्रेस की प्रदेश महासचिव व रुद्रप्रयाग की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा ने भी कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। लक्ष्मी राणा पार्टी से बेहद नाराज दिखीं। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच की कार्रवाई में कांग्रेस ने उनका साथ नहीं दिया। लक्ष्मी पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत की करीबी मानी जाती हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजे पत्र में लक्ष्मी ने कहा कि वह 27 साल से ज्यादा समय से पार्टी से जुड़ी रही हैं। 1998 में उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री रहीं।

1997 से 2001 तक कांग्रेस पार्टी से ब्लॉक प्रमुख जखोली रहीं। 2002 से 2007 तक उपभोक्ता फोरम की सदस्य राज्यमंत्री के तौर पर सेवाएं दीं। 2014 से 2019 तक कांग्रेस पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग रहीं। 2017 में रुद्रप्रयाग विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहीं और साल 2018 से लगातार प्रदेश महामंत्री पद पर सेवाएं दे रही हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों राजनीतिक द्वेष के चलते ईडी कार्रवाई हुई थी। मेरे खिलाफ हुई इस कार्रवाई में पार्टी की तरफ से न तो कोई प्रतिक्रिया आई और न ही किसी ने मुझे इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया। जिस कांग्रेस पार्टी के लिए मैंने अपना जीवन खपाया, उसमें रहने का अब कोई औचित्य नहीं है, इसलिए दुखी मन से सदस्यता से त्यागपत्र दिया है।

लक्ष्मी राणा का त्याग पत्र

Laxmi Rana Resignation Letter
1 /

लक्ष्मी राणा ने उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखते हुए पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home