image: online registration for char dham yatra will start from the last week of March

Char Dham Yatra 2024: तैयारियां शुरू, मार्च के आखिरी हफ्ते से शुरू होगा ऑनलाइन पंजीकरण.. देखिये डिटेल

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद मार्च माह के आखिरी सप्ताह से Char Dham Yatra 2024 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर देगा।
Mar 11 2024 11:44AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार भी चारधाम यात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।

Char Dham Yatra 2024 Registration Date

मार्च के आखिरी हफ्ते से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। बोर्ड के सूत्रों की मानें, तो ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप और अन्य स्थानों पर 15 अप्रैल से ऑफलाइन पंजीकरण शुरू किए जा सकते हैं। बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित हो चुकी है। गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने की तिथि सामने आना अभी बाकी है। ऐसे में पर्यटन विकास परिषद मार्च माह के आखिरी सप्ताह से चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर देगा। बदरीनाथ के कपाट 12 मई और केदारनाथ के कपार्ट 10 मई को खुलेंगे। 15 अप्रैल से ऑफलाइन पंजीकरण शुरू हो सकते हैं।

इसके लिए पर्यटन विकास की एजेंसी को दो दिन ऑफलाइन पंजीकरण का ट्रायल करना है। दो धामों के कपाट खुलने की तिथि सामने आ गई है, लेकिन गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर समिति की ओर से कपाट खोलने की आधिकारिक तिथि घोषित नहीं की गई है। तिथि घोषित होने के बाद ही चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण की आधिकारिक तिथि घोषित की जाएगी। मार्च माह के आखिरी सप्ताह में ऑनलाइन पंजीकरण और अप्रैल मध्य में ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप और अन्य स्थानों पर पंजीकरण शुरू हो सकेगा। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के एडिशनल डायरेक्टर वाईएस गंगवार ने कहा कि मार्च आखिरी सप्ताह तक ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो सकेगा। 15 अप्रैल के बाद ऑफलाइन पंजीकरण शुरू करने की तैयारी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home