देहरादून: किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया, तो कट गया लाखों का चालान...442 मकान मालिक नपे
उत्तराखंड पुलिस ने 442 मकान मालिकों का कुल 44 लाख 20 हजार का चालान काट दिया, इसके साथ ही 301 लोगों को संदिग्ध करार देते हुए पूछताछ की
Mar 12 2024 10:12AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
देहरादून पुलिस ने एक बार फिर से किरायेदार सत्यापन महाभियान चलाया। इस दौरान देहरादून में 442 मकान मालिक ऐसे मिले जिन्होंने अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया था।
Landlords fined as tenants were not verified
पुलिस ने उनका चालान काट दिया। देहरादून में बाहरी लोगों के सत्यापन के लिए सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान किराएदारों का सत्यापन नहीं कराने पर 442 मकान मालिकों का 44 लाख 20 हजार का चालान किया गया। वहीं 301 संदिग्धों को पुलिस थाने-चौकियों में लाकर पूछताछ की गई। दरअसल, लोकसभा चुनाव को देखते हुये, देहरादून पुलिस शहर से देहात तक सत्यापन का अभियान कार्यक्रम चला रही है। इस अभियान में देहरादून पुलिस ने अब तक डोर-टू-डोर जाकर 4209 लोगों के सत्यापन करने के बाद उनकी व्यक्तिगत जानकारी ली। पुलिस अधिनियम के तहत 176 लोगों के चालान कर दिया गया। आगे पढ़िए...
इसके साथ ही 301 लोगों के पास कोई डॉक्यूमेंट ना मिलने के कारण, उन्हें संदिग्ध करार करते हुए सम्बंधित थाने और चौकी में लाकर पूछताछ की गयी। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने कहा कि "आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पूरे जनपद में संदिग्ध, बाहरी व्यक्तियों को चिन्हित करने के लिए लगातार सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। चुनाव प्रिक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।" किरायेदारों का सत्यापन न करवाने वाले 442 लोगों पर एक लाख रूपये प्रतिव्यक्ति का चालान, पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 176 लोगों का चालान और कोई वैध दस्तावेज न मिलने पर 301 संदिग्धों का चालान काट कर उनसे थाने में भी पूछ-ताछ की गयी है।