Uttarakhand Weather Update: प्रदेशभर में चटख धूप के साथ हुई सुबह की शुरुआत, आज ऐसा रहेगा मौसम का हाल
मंगलवार को मैदानी जिलों के साथ ही पर्वतीय जिलों में भी आसमान के साफ रहने की संभावना व्यक्त की गई है।
Mar 12 2024 3:36PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में मौसम साफ होते ही तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है।
Uttarakhand Weather Forecast 12 March
मौसम विभाग ने मंगलवार यानि आज भी प्रदेश में आसमान पूरी तरह से साफ रहने की बात कही है। इससे राज्य में तापमान में बढ़ोतरी के भी संकेत मिल रहे हैं। मंगलवार को ज्यादातर जगहों पर सुबह की शुरुआत चटख धूप के साथ हुई। बीते दिन भी आसमान साफ रहा। मैदानी जिलों में धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। मौसम विभाग ने आज राज्य भर में किसी भी जिले के लिए बारिश की भविष्यवाणी नहीं की है। मैदानी जिलों के साथ ही पर्वतीय जिलों में भी आसमान के साफ रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
सोमवार को देहरादून में आसमान पूरी तरह से साफ रहा। यहां अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया था। मंगलवार को देहरादून में मौसम साफ रहने से अधिकतम तापमान 28 डिग्री तक रहने की संभावना जताई जा रही है। बाकी जिलों में भी चटख धूप खिली रहेगी। फिलहाल प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग मान रहा है कि आने वाले दिनों में भी तेज बारिश फिलहाल नहीं होगी। मौसम साफ रहने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। इन दिनों दिन में चटख धूप खिल रही है, जबकि सुबह और शाम के वक्त ठंड बरकरार है। तापमान में हो रहा उतार-चढ़ाव लोगों को बीमार बना रहा है, ऐसे में अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें।