पहाड़ों पर तबाही के लिए पाक की खौफनाक चाल, आतंकियों को दिए ‘कैमिकल वेपन’ !
Jul 12 2017 8:47PM, Writer:Shantanu
भारत के खिलाफ पाकिस्तान अपनी साजिशें लगातार कर रहा है। कश्मीर घाटी में आतंकियों की घुसपैठ करा रहा है। सावन के महीने में ऐसी ही एक वारदात पाकिस्तान के आतंकी अंजाम दे चुके हैं। अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में गुस्से की लहर है। इस हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तानी था। पाकिस्तान लगातार कश्मीर में आतंक फैला रहा है। बताया जा रहा है कि अब आतंकियों का निशाना हरिद्वार कांवड़ यात्रा हो सकती है। इसके लिए बकायदा सुरक्षा अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। इसके तहत पाकिस्तान खुल कर आतंकियों की मदद कर रहा है। हाल ही में सुरक्षा एजेंसियों ने एक ऑडियो को इंटरसेप्ट किया है। इस से खुलासा हो रहा है कि पाकिस्तान द्वारा तबाही के लिए हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों को कैमिकल हथियार दिए जा रहे हैं। ये खुलासा हुआ है आतंकियों की बातचीत से जिसे सेना ने इंटरसेप्ट किया है। इस से खतरनाक संकेत मिल रहे हैं।
इंटरसेप्ट किए इस ऑडियो से पता चल रहा है कि पाकिस्तान कश्मीर के साथ साथ देश के कई हिस्सों में आतंक का जाल फैलाना चाहता है। हाल ही में देश की सुरक्षा एजेंसियों ने हरिद्वार कांवड़ यात्रा को लेकर अलर्ट जारी किया है। सुरक्षा के तमाम इंचजामात कर दिए गए हैं। इससे पहले हम आपको बता चुके हैं कि हरिद्वार में फ्रंस की तर्ज पर आतंकी हमला किया जा सकता है। इसके लिए पाकिस्तान आतंकी संगठनों की मदद कर रहा है। पिछले कुछ महीनों के दौरान कश्मीर घाटी में लगभग 90 आतंकी मारे गए हैं। जिसके बाद से पाकिस्तान बौखला गया है। और वो खुल कर आतंकियों की मदद कर रहा है। अब तो वो घाटी में तबाही के लिए हिजबुल मुजाहिदीन को कैमिकल हथियार तक दे रहा है। इन हथियारों का इस्तेमाल सेना के खिलाफ किया जा सकता है। जिस तरह से घाटी में सेना और सुरक्षाबल आतंकियों पर भारी पड़ रहे हैं उससे बौखलाए हुए आतंकी कैमकिल हमला भी कर सकते हैं। इस ऑडियो में एक शख्स हाफिज सईद को पीर साहेब कर संबोधित करते हुए कह रहा है कि वो चाहते हैं कि मैं उनके साथ रहूं।
वो कहता है कि हमारा अगला प्रोग्राम ईद के बाद होगा। ईद के बाद तय करेंगे कि आगे क्या करना है। उसके बाद एक शख्स कह रहा है कि हमें पाकिस्तान से बहुत सपोर्ट मिल रहा है। बॉर्डर पर काफी कुछ हो रहा है। आने वाले दिनों में पाकिस्तान एंटी इंडिया खेल शुरू करने वाला है। अभी तक हमने इंडियन फौज पर ग्रेनेड से हमला किया है, इसमें केवल कुछ लोगों की मौत होती है। अब समय आ गया है कि हम अपना तरीका बदलें, ज्यादा से ज्यादा लोगों को मारने के लिए कैमिकल हथियार का इस्तेमाल किया जाएगा। हिजबुल के आतंकियों की ये बातचीत चीख चीख के कह रही है कि पाकिस्तान इस आतंकी संगठन की मदद कर रहा है। अगर ये बात सच है तो कैमिकल हथियारों के दम पर आतंकी पहाड़ों पर तबाही मचा सकते हैं। पाकिस्तान इस हद तक गिर गया है कि उसे इंसानियत के मायने समझ नहीं आ रहे हैं।