image: Now devotees will be able to book cabs on GMVN website

उत्तराखंड: अब GMVN की वेबसाइट पर कैब भी बुक करा सकेंगे श्रद्धालु, किफायती दामों पर मिलेगी सुविधा

जीएमवीएन अपनी वेबसाइट पर कैब बुकिंग की सुविधा देने जा रहा है। श्रद्धालु वेबसाइट पर किफायती दामों पर कैब बुक कर सकेंगे।
Mar 13 2024 8:25AM, Writer:कोमल नेगी

राज्य सरकार चारधाम यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए नई योजनाओं पर काम कर रही है।

GMVN App

इसी कड़ी में जीएमवीएन भी श्रद्धालुओं के लिए शानदार पहल करने जा रहा है। जीएमवीएन अपनी वेबसाइट पर कैब बुकिंग की सुविधा देने जा रहा है। इस सेवा के शुरू होने से तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों को काफी सहूलियत मिलेगी। तीर्थयात्री और पर्यटक गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) की वेबसाइट पर किफायती दामों पर कैब बुक कर सकेंगे। योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए जीएमवीएन ने तैयारी शुरू कर दी है। उत्तराखंड के प्रसिद्ध चारों धामों के कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी गई है। इसके साथ ही सरकार और प्रशासन चारधाम यात्रा को सरल और सफल बनाने के लिए तैयारी में जुट गया है। जीएमवीएन भी तीर्थ यात्रियों के लिए नई शुरुआत करने जा रहा है। अभी तक निगम की वेबसाइट पर सिर्फ गेस्ट हाउस और होटल बुकिंग की सुविधा मिलती है।

अब श्रद्धालु जीएमवीएन की वेबसाइट पर कैब बुकिंग भी करा सकेंगे। अगर कोई पर्यटक या तीर्थयात्री जीएमवीएन के होटल से उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर कैब की बुकिंग करता है तो उसे किफायती दामों में कैब उपलब्ध होगी। जीएमवीएन की वेबसाइट पर कैब बुकिंग करने पर अन्य ट्रेवल कंपनियों की तर्ज पर लोकेशन पर कैब पहुंचेगी। जो तीर्थयात्री बस से यात्रा करते हुए उत्तराखंड आएंगे या फिर जो चारधाम के साथ आसपास की जगह भी घूमना चाहेंगे, उन्हें जीएमवीएन की नई सेवा से काफी फायदा होगा। सेवा शुरू करने के लिए विभाग की ओर से ट्रेवल एजेंसियों को आमंत्रित किया गया है। जीएमवीएन के सहायक महाप्रबंधक राकेश सकलानी ने कहा कि कैब के किराए पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। निगम की वेबसाइट से पर्यटक व तीर्थयात्री कैब बुकिंग करा सकें, इस पर काम किया जा रहा है। जल्द ही इस सुविधा को लागू किया जाएगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home