image: dhami cabinet decision up to 50 percent subsidy on CNG vehicle

उत्तराखंड: धामी कैबिनेट का बड़ा फैसला, CNG गाड़ी खरीदने पर 50% तक की सब्सिडी

आज धामी कैबिनेट ने सार्वजनिक परिवहन को लेकर बड़े निर्णय लिए। eco पर्यटन को बढ़ावा देते हुए CNG गाड़ी खरीदने पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जायेगी।
Mar 14 2024 9:21PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट ने ट्रांसपोर्ट कारोबारियों और चौपहिया वाहनों को लेकर बड़े फैसले लिए।

उत्तराखंड स्वच्छ गतिशीलता परिवर्तन नीति 2024 को मंजूरी

बैठक में उत्तराखंड में सार्वजनिक परिवहन को लेकर नयी नीति को मंजूरी दी गयी। उत्तराखंड स्वच्छ गतिशीलता परिवर्तन नीति 2024 को CM धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने आज मंजूरी दी। इसके अलावा उत्तराखंड के शहरी क्षेत्रों में पुराने वाहनों जैसे डीजल आधारित गाड़ियां, विक्रम, टैम्पो आदि से हो रहे प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से CNG पर आधारित वाहनों को बढ़ावा देने पर निर्णय लिए गए। बैठक में, सीएनजी गाड़ी लेने पर 15 लाख रूपये या 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दिए जाने पर मंजूरी दी गयी। स्क्रैप किए बिना गाड़ी देने पर 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जाने पर भी मंजूरी दी गई। सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक राज्य सचिवालय में संपन्न हुई।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home