image: 40 students of Primary School Kapkot selected for Sainik School Ghorakhal

उत्तराखंड: पहाड़ में सरकारी स्कूल हो तो ऐसा, 40 के 40 बच्चे सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में चयनित

बागेश्वर जिले में कपकोट के सरकारी प्रायमरी स्कूल ने कमाल कर दिया, पांचवी के 40 में से 40 बच्चे सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में चयनित हुए हैं
Mar 16 2024 11:35AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित घोड़ाखाल सैनिक स्कूल देश की सेनाओं में क‌ई वीर बहादुर सपूतों को देने के लिए जाना जाता है।

Sainik School Ghorakhal Admission 2024-25

शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए सैनिक स्कूलों की कक्षा छठवीं और नौवीं में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षायें आयोजित की गई थी। इस स्कूल में एडमिशन पर एक बड़ी और अच्छी खबर है। उत्तराखंड में पहाड़ के एक ही प्राथमिक विद्यालय के 40 बच्चे एक साथ घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में कक्षा 6 में प्रवेश लेंगे। ये विद्यालय है उत्तराखंड में बागेश्वर कपकोट का प्राथमिक विद्यालय। आपको जानकार हैरानी होगी कि इस विद्यालय के एक बच्चे ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित प्रवेश परीक्षा में, गणित में 150 में से 150 नंबर हासिल किए हैं। शैक्षणिक सत्र 2023-2024 में इस सरकारी प्राथमिक विद्यालय की पांचवी कक्षा में 40 बच्चे थे, जो सभी सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में चयनित हो गए हैं। आपको बता दें, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में एडमिशन के लिए एंट्रेंस देना पड़ता है।

बागेश्वर कपकोट प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल केडी शर्मा और सभी शिक्षकों की मेहनत का ये नतीजा हुआ है कि कक्षा 5 के सभी बच्चे सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में चयनित हो गए। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में एडमिशन के लिए एंट्रेंस देना पड़ता है। ऑल इंडिया सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित कराई जाती है। इस वर्ष भी एनटीए ने प्रवेश परीक्षा कराने के बाद प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। रजिस्ट्रेशन और मेडिकल उत्तीर्ण करने के बाद बच्चों को सैनिक स्कूल में दाखिला दिया जाएगा। पिछले साल भी, उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट आदर्श प्राथमिक विद्यालय के 22 बच्चों ने क्वालिफाई किया था। पिछले साल हई आल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में आदर्श राजकीय प्राथमिक स्कूल कपकोट के 22 छात्रों का चयन हुआ था, अब इस वर्ष विद्यालय से 40 बच्चे सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में चयनित हो गए हैं। राज्य समीक्षा की ओर से प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य केडी शर्मा, अभिभावकों और अन्य सभी शिक्षकों को ढेर सारी बधाइयां।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home